वाराणसी: आज प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में कई सालों से चाइनीज मांझे की समस्या के खिलाफ आवाज उठी. शहर के समाज सेवी संस्थानों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर चाइनीज मांझे पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग की.
वाराणसी: काशी ने उठाया बीड़ा, पूरी तरीके से प्रतिबंधित हो चाइनीज मांझा - stop sailing
प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में समाज सेवी संस्थाओं ने यह बीड़ा उठाया है कि चाइनीज मांझा के विक्रेताओं पर जल्द से जल्द रोक लगाई जाए. क्योंकि चाइनीज मांझा के कारण न जाने अब तक कितने लोगों की जानें जा चुकी हैं.
वाराणसी: मोदी के संसदीय क्षेत्र ने उठाया बीड़ा पूरी तरीके से प्रतिबंधित हो चाइनीस मांझा
कुछ सालों से इस मांझे से दर्जनों लोग या तो गंभीर रुप से घायल हुए हैं, या तो उनकी मौके पर ही मौत हो गई है. इसी क्रम में आज स्वयंसेवी संस्थानों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करते हुए एक पत्रक को सौंपा है. इसमें यह लिखा गया है प्रशासन जल्द से जल्द उन सभी विक्रेताओं पर तुरंत कार्रवाई करे. जो भी इस मांझे को बेचता या खरीदता हो उसे पकड़ा जाए, जिससे कि चाइनीजज मांझे पर पूरी तरीके से रोक लगाई जा सके.