बनारस का लंगड़ा और दशहरी आम हवाई मार्ग से जाएगा दुबई - बनारस का आम दुबई के लिए रवाना
यूपी के वाराणसी से अब लंगडा और दशहरी आम हवाई मार्ग से दुबई भेजा जाएगा. सबसे पहले आम को यहां से सड़क मार्ग के जरिए लखनऊ पैकेजिंग के लिए भेजा जाएगा. इसके बाद दुबई के लिए रवाना किया जाएगा.
वाराणसी: फलों का राजा कहा जाने वाला आम गर्मी में लोगों की पसंद होता है. अब बनारस का लंगड़ा और दशहरी आम हवाई मार्ग से दुबई भेजा जाएगा. इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं और आज दोपहर बाद आम की बड़ी खेप को रवाना किया जाएगा.
जानकारी देते कमिश्नर दीपक अग्रवाल
गुरुवार को दोपहर बाद बनारसी लंगड़ा और दशहरी आम दुबई भेजे जाएंगे. सबसे पहले आम को यहां से सड़क मार्ग के जरिए लखनऊ भेजा जाएगा. इसके बाद लखनऊ में इसकी अच्छे से पैकेजिंग होगी और फिर दुबई के लिए रवाना किया जाएगा.
यह पहला मौका होगा जब बनारसी लंगड़ा आम और देसी आम देश के अलग-अलग हिस्सों के अलावा विदेशों को भेजा जा रहा है. इसके पहले बनारस की सब्जियां भी बड़ी मात्रा में दुबई समेत कई अन्य विदेशी मुल्कों में भेजी गई हैं.