उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस का लंगड़ा और दशहरी आम हवाई मार्ग से जाएगा दुबई - बनारस का आम दुबई के लिए रवाना

यूपी के वाराणसी से अब लंगडा और दशहरी आम हवाई मार्ग से दुबई भेजा जाएगा. सबसे पहले आम को यहां से सड़क मार्ग के जरिए लखनऊ पैकेजिंग के लिए भेजा जाएगा. इसके बाद दुबई के लिए रवाना किया जाएगा.

export of mangoes from varansi to dubai
बनारसी लंगड़ा ऐर दशहरी आम दुबई के लिए रवाना

By

Published : May 28, 2020, 1:23 PM IST

वाराणसी: फलों का राजा कहा जाने वाला आम गर्मी में लोगों की पसंद होता है. अब बनारस का लंगड़ा और दशहरी आम हवाई मार्ग से दुबई भेजा जाएगा. इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं और आज दोपहर बाद आम की बड़ी खेप को रवाना किया जाएगा.

जानकारी देते कमिश्नर दीपक अग्रवाल
गुरुवार को दोपहर बाद बनारसी लंगड़ा और दशहरी आम दुबई भेजे जाएंगे. सबसे पहले आम को यहां से सड़क मार्ग के जरिए लखनऊ भेजा जाएगा. इसके बाद लखनऊ में इसकी अच्छे से पैकेजिंग होगी और फिर दुबई के लिए रवाना किया जाएगा.

यह पहला मौका होगा जब बनारसी लंगड़ा आम और देसी आम देश के अलग-अलग हिस्सों के अलावा विदेशों को भेजा जा रहा है. इसके पहले बनारस की सब्जियां भी बड़ी मात्रा में दुबई समेत कई अन्य विदेशी मुल्कों में भेजी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details