उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: 'बिजली का झटका' लगा तो बना डाली मानव श्रृंखला, लगाई मदद की गुहार - उत्तर प्रदेश में पॉवर लूम बंद

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में संसदीय जनसंपर्क कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में जुटे बुनकरों ने मानव श्रृंखला बनाकर समस्याओं के समाधान की गुहार लगाई. बुनकर बिजली का फ्लैट रेट बहाल करने की मांग कर रहे थे. यह व्यवस्था समाप्त करने से उनका बिजली बिल कई गुना बढ़ जाएगा.

etv bharat
बुनकरों ने मानव श्रृंखला बनाकर पीएम मोदी से लगाई गुहार.

By

Published : Oct 22, 2020, 1:23 AM IST

वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में जवाहर नगर स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में जुटे बुनकरों ने मानव श्रृंखला बनाकर समस्याओं के समाधान की गुहार लगाई. वस्त्र बुनकर संघ और बुनकर तंजीम के संयुक्त आह्वान पर बुनकरों ने बिजली का फ्लैट रेट बहाल करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से विनम्र आग्रह किया. अपनी बात प्रधानमंत्री तक पहुंचाने के लिए हाथों में तख्ती लेकर मानव श्रृंखला भी बनाई गई.

7 दिन से जता रहे विरोध

संसदीय कार्यालय की तरफ जाने से पुलिस ने बुनकरों को रोक दिया. उसके बाद बुनकरों ने संसदीय कार्यालय से 200 मीटर पहले ही हाथों में तख्ती लेकर मानव श्रृंखला बनाई और प्रधानमंत्री मोदी से अपनी समस्याओं को लेकर गुहार लगाई. पिछले 7 दिनों से पूरे उत्तर प्रदेश में पॉवर लूम बंद करके बुनकर अपना विरोध लगातार जता रहे हैं.

फ्लैट रेट किए जाएं बहाल

बुनकरों का कहना है 8 महीनों से कोरोना का मार झेलने के बाद बिजली की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. बुनकर 15 अक्टूबर से प्रदेश व्यापी हड़ताल पर हैं. इस त्योहार के सीजन में बुनकर दाने-दाने को मोहताज है. बुनकरों ने मांग की कि हमारी दयनीय हालत को देखते हुए फ्लैट रेट बिजली बहाल करें. उन्होंने कहा कि पीएम और स्थानीय सांसद नरेंद्र मोदी अविलंब इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए समस्या का समाधान करें.

योगी सरकार कर रही सिर्फ वादे

राकेश कांत राय ने बताया हम लोग मानव श्रृंखला बना रहे हैं. अपनी समस्या तख्ती के रूप में हम लोग हाथों में लिए हुए हैं. उन्होंने कहा कि योगी सरकार से मांग करते-करते हम लोग थक गए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार सिर्फ वादे पर वादे कर रही है. अब हम सबसे निराश हो कर हम लोग आज अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री से गुहार कर रहे हैं. हम लोगों को सस्ती बिजली दीजिए तभी हम लोग अपना कार्य कर पाएंगे. हम लोग कर्ज में डूबे हैं. प्रधानमंत्री से निवेदन है कि वह तत्काल प्रदेश सरकार को आदेश करें ताकि हमें सस्ती बिजली मुहैया हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details