उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनोखी शादी, युवक ने बीच सड़क पर भरी प्रेमिका की मांग, पुलिसकर्मी और ग्रामीण बने खास पल के गवाह - युवक ने बीच सड़क पर भरी युवती की मांग

वाराणसी के लालपुर-पाण्डेयपुर इलाके के एक गांव में अनोखी शादी (Varanasi unique wedding) का मामला सामने आया है. दो प्रेमियों के बीच घरवाले विलेन बनकर खड़े हुए तो उन्होंने पुलिस का सहारा लिया. इसके बाद बीच सड़क पर दोनों ने शादी कर ली.

Varanasi unique wedding
Varanasi unique wedding

By

Published : Aug 12, 2023, 5:52 PM IST

वाराणसी : युवक और युवती के प्यार को परिजनों ने शादी की रजामंदी नहीं दी. इस पर दोनों ने खुद ही इस रिश्ते को मंजिल तक पहुंचाने का फैसला कर लिया. युवती ने पुलिस को फोन कर दिया. युवक और युवती के सजातीय और बालिग होने के कारण पुलिस को भी उनकी जिद के आगे झुकना पड़ा. इसके बाद युवती के गांव की सड़क पर ही युवक ने प्रेमिका की मांग कर दी. उससे शादी के सात वचन निभाने का वादा भी किया. पुलिस कर्मी और ग्रामीण इस अनोखी शादी के गवाह बने.

तीन साल से एक-दूजे को चाहते हैं दोनों :लालपुर पांडेयपुर के मढवा के रहने वाले अमित कुमार को गांव की ही युवती से प्यार हो गया. तीन साल से दोनों एक-दूसरे के संपर्क में हैं. युवक और युवती बालिग होने के साथ सजातीय भी हैं. दोनों के परिजनों को उनके रिश्ते की भनक लग गई. दोनों शादी करना चाहते थे. युवक के परिजन शादी के लिए तैयार थे, लेकिन युवती के परिजन नहीं मान रहे थे. शनिवार को दोनों की प्रेम कहानी में नया मोड़ आ गया. अमित शादी की रजामंदी देने की सिफारिश लेकर युवती के घर पहुंचा. इस दौरान परिजनों ने नाराजगी जताई. उन्होंने रिश्ते से साफ मना कर दिया. इसके बाद युवती ने लालपुर पांडेयपुर पुलिस को फोन कर दिया. एसओ मनोज कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. मामले की पड़ताल कराई. पुलिस ने बताया कि दोनों बालिग हैं और अपने फैसले लेने के लिए सक्षम हैं. पुलिस ने दोनों से अलग-अलग बैठकर वार्ता की. युवक और युवती शादी की जिद पर अड़े रहे.

पड़ोसियों ने लाकर दिया माला और सिंदूर :पुलिस ने उनकी शादी कराने का फैसला लिया. पुलिस की मौजूदगी दोनों ने शादी की औपचारिकताएं पूरी की. पड़ोसियों ने माला और सिंदूर लाकर दिया. लड़की के घर के बाहर गांव की सड़क पर युवती की मांग भरकर युवक ने उसे अपनी दुल्हन बना लिया. थानाध्यक्ष लालपुर पाण्डेयपुर मनोज कुमार ने बताया कि लड़का और लड़की दोनों बालिग हैं. दोनों शादी करना चाहते थे. परिजनों में आपस में कुछ मनमुटाव था. लड़के ने लड़की के गांव में सड़क पर ही युवती से शादी कर ली. वे यह चाहते थे कि लोगों को जानकारी हो जाए कि दोनों ने शादी कर ली है. अभी कोई विवाद की स्थिति नहीं है. दोनों के परिजनों ने भी उनकी शादी को रजामंदी दे दी है.

यह भी पढ़ें :BHU के प्रोफेसर डॉ. शोभित नाहर बने उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के निदेशक

सारनाथ में लाइट एंड साउंड शोः विदेशी मेहमान अब अपनी भाषा में देख सकेंगे महात्मा बुद्ध की जीवनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details