वाराणसी : युवक और युवती के प्यार को परिजनों ने शादी की रजामंदी नहीं दी. इस पर दोनों ने खुद ही इस रिश्ते को मंजिल तक पहुंचाने का फैसला कर लिया. युवती ने पुलिस को फोन कर दिया. युवक और युवती के सजातीय और बालिग होने के कारण पुलिस को भी उनकी जिद के आगे झुकना पड़ा. इसके बाद युवती के गांव की सड़क पर ही युवक ने प्रेमिका की मांग कर दी. उससे शादी के सात वचन निभाने का वादा भी किया. पुलिस कर्मी और ग्रामीण इस अनोखी शादी के गवाह बने.
तीन साल से एक-दूजे को चाहते हैं दोनों :लालपुर पांडेयपुर के मढवा के रहने वाले अमित कुमार को गांव की ही युवती से प्यार हो गया. तीन साल से दोनों एक-दूसरे के संपर्क में हैं. युवक और युवती बालिग होने के साथ सजातीय भी हैं. दोनों के परिजनों को उनके रिश्ते की भनक लग गई. दोनों शादी करना चाहते थे. युवक के परिजन शादी के लिए तैयार थे, लेकिन युवती के परिजन नहीं मान रहे थे. शनिवार को दोनों की प्रेम कहानी में नया मोड़ आ गया. अमित शादी की रजामंदी देने की सिफारिश लेकर युवती के घर पहुंचा. इस दौरान परिजनों ने नाराजगी जताई. उन्होंने रिश्ते से साफ मना कर दिया. इसके बाद युवती ने लालपुर पांडेयपुर पुलिस को फोन कर दिया. एसओ मनोज कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. मामले की पड़ताल कराई. पुलिस ने बताया कि दोनों बालिग हैं और अपने फैसले लेने के लिए सक्षम हैं. पुलिस ने दोनों से अलग-अलग बैठकर वार्ता की. युवक और युवती शादी की जिद पर अड़े रहे.