उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तालाब में नहाने गए दो बच्चों की मौत, इकलौता चिराग बुझा - वाराणसी में तालाब

यूपी के वाराणसी में रविवार दोपहर तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दोनों बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने पुलिस को बिना बताए अंतिम संस्कार कर दिया है.

परिजनों में मचा कोहराम
परिजनों में मचा कोहराम

By

Published : Mar 14, 2021, 7:40 PM IST

वाराणसीःसेवापुरी जंसा थाना क्षेत्र के हाथी बाजार के पास तालाब में नहाने गए दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को बाहर निकालकर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए बच्चों का दाह संस्कार कर दिया है.

अन्य बच्चों ने दी परिजनों को सूचना
सेवापुरी जंसा थाना क्षेत्र के हाथी बाजार स्थित आदर्श तालाब में रविवार दोपहर किशन कुमार (12) और साजन (11) अपने तीन अन्य दस्तों के साथ नहाने गए थे. इस दौरान अचानक किशन और साजन गहरे पानी में डूबने लगे. यह देख नहा रहे अन्य बच्चों ने घर जाकर सूचना दी. घटना की सूचना पर परिजन तालाब पर पहुंचे. वहां लगभग आधे घंटे के अथक प्रयास के बाद बच्चों को बाहर निकाला.

यह भी पढ़ेंः मां के बाद दो मासूम बच्चों की लाश बिजनौर में नहर से बरामद

परिजनों ने दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकालकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृत होने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बता दें कि किशन कुमार पुत्र बृजराज अपने माता पिता का इकलौता चिराग था. पिता बृजराज टीवी रोग से ग्रसित है. वहीं साजन पुत्र नरेश दो भाइयों में बड़ा था. पिता नरेश मजदूरी करके किसी तरह परिवार का भरण पोषण करते हैं. परिजनों ने दोनों शवों का अंतिम संस्कार पुलिस को बगैर सूचना दिए कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details