उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

व्यापारियों ने शनिवार और रविवार को बाजार बंद रखने का लिया फैसला - वाराणसी व्यापारी

वाराणसी में व्यापारियों ने खुद से वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की है. वाराणसी व्यापार मंडल ने आज पुलिस कमिश्नर से मुलाकात के बाद बैठक कर शनिवार और रविवार को बाजारों को बंद करने का निर्णय लिया है.

वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष.
वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष.

By

Published : Apr 15, 2021, 6:58 PM IST

वाराणसी: कोविड-19 का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. आज सुबह 11 बजे तक रिकॉर्ड तोड़ 1192 मामले वाराणसी में सामने आए हैं. बुधवार को पहली बार इस संक्रमण ने एक ही दिन में 6 लोगों की जान ली. मौत का आंकड़ा भी 400 के पार हो चुका है और लगातार संक्रमण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है. इसकी वजह से अब प्रशासनिक स्तर पर फैसला न लिए जाने के बाद व्यापारियों ने खुद से वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की है. वाराणसी व्यापार मंडल ने आज पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश से मुलाकात के बाद बैठक कर शनिवार और रविवार को बाजारों को बंद करने का निर्णय लिया है.

वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष.

लखनऊ के बाद बनारस में फैसला

कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए लखनऊ में व्यापारियों ने पहले ही अलग-अलग दिनों में बाजारों को बंद करने का निर्णय लेकर एक मिसाल पेश की थी. इस पर चलते हुए वाराणसी के व्यापारियों ने भी अपनी तरफ से एक बड़ा और सार्थक प्रयास किया है. वाराणसी के व्यापारी वर्ग में संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए अपने प्रतिष्ठानों को सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को बंद करने का फैसला लिया है.

पढ़ें:कोरोना का खौफ: CM ने टीम-11 के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, दिये दिशा-निर्देश

सभी व्यापार मंडलों ने की बैठक

वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने इस बाबत बताया कि इस वक्त व्यापारियों के साथ उनके परिवार के लोगों के अलावा हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है. जिस तरह से लोग संक्रमित हो रहे हैं और सरकारी प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं. इन सबके बीच यह बेहद जरूरी है कि हर कोई अपनी जिम्मेदारी निभाए. इस जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए वाराणसी के व्यापारियों ने कमिश्नर ए सतीश गणेश से मुलाकात की थी और यह प्रस्ताव भी रखा था. जिस पर सहमति के बाद बैठक की गई. बैठक में सभी व्यापारियों ने मिलकर हर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की सहमति के बाद यह निर्णय लिया कि शनिवार और रविवार को व्यापारी अपने स्तर पर वाराणसी में वीकेंड लॉकडाउन लगाएंगे और पूरी तरह से दुकानों को बंद रखेंगे, ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और लोगों की जिंदगी की रक्षा हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details