वाराणसी: जनपद में आज व्यापारियों ने सेल टैक्स ऑफिस पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडिशनल कमिश्नर को सौंपा. व्यापारियों ने मांग की है कि जिस तरह से एसआईबी छापा मारने की प्रक्रिया सरकार के आदेशानुसार करने वाली है, उसका हम विरोध करते है.
वाराणसी: व्यापारियों ने सीएम योगी से की एसआईबी जांच रोकने की मांग, एडिशनल कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन - एसआईबी जांच का विरोध
आज वाराणसी में व्यापारियों ने एसआईबी जांच को रोकने की मांग को लेकर एडिशनल कमिश्नर को मुख्यमंत्री योगी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा.
व्यापारियों ने कहा कि हमने सरकार से आग्रह किया है कि इस प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाई जाए. जिससे व्यापारियों का उत्पीड़न न हो सके. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार व्यापारियों की हितैषी है और हम उम्मीद करते हैं कि सरकार हम लोगों के लिए जो भी फैसला करेगी, वो हमारे हित में ही होगा. कारोबारियों का मानना है कि अगर एसआईबी ने अधिकारियों की जांच की तो कहीं न कहीं भ्रष्टाचार बढ़ने की एक वजह बन सकती है. उन्होंने कहा कि इसी वजह से हम सरकार से मांग करते हैं कि वह तत्काल प्रभाव से एसआईबी जांच बंद करें.
वहीं व्यापारियों ने एडिशनल कमिश्नर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि इस ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाए ताकि वह हम व्यापारियों पर पूरा ध्यान दे सकें. साथ ही एसआईबी जांच होने से पूरी तरीके से रोका जा सके. उन्होंने कहा कि एसआईबी जांच अगर हुई तो कहीं न कहीं भ्रष्टाचार बढ़ने की प्रबल संभावना है.