उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी टूरिज्म का फैसला, एक हफ्ते तक बंद रहेंगी टूरिस्ट बस सेवाएं - varanasi tourism association

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच वाराणसी टूरिज्म एसोसिएशन ने एक हफ्ते तक टूरिस्ट बसों का संचालन बंद रखने का फैसला लिया है. हालांकि कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी.

एक सप्ताह के लिए सामान्य यातायत का संचालन ठप.
एक सप्ताह के लिए सामान्य यातायत का संचालन ठप.

By

Published : Apr 29, 2021, 10:41 AM IST

वाराणसी:शहर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर वाराणसी टूरिज्म एसोसिएशन ने एक हफ्ते की बंदी का एलान किया है. एसोसिएशन की वर्चुअल मीटिंग में ये निर्णय लिया गया. एसोसिएशन ने आम जनता की लापरवाही को देखते हुए एक हफ्ते तक इमरजेंसी सेवाओं के अलावा अन्य सेवाओं पर रोक लगा दी है. इस एलान के बाद शहर की लगभग 30 हजार टैक्सियां और तीन हजार टूरिस्ट बसें एक हफ्ते के लिए बंद कर दी गई हैं.

इमरजेंसी सेवा के लिए दिखानी होगी आरटीपीसीआर रिपोर्ट

वाराणसी टूरिज्म एसोसिएशन के प्रेसिडेंट प्रणय रंजन सिंह ने बताया कि पिछली बार लगे लॉकडाउन के बाद भी टूरिज्म की गाड़ियां चलती थीं. इसके लिए ड्राइवर और सारे गेस्ट का मेडिकल चेकअप होने के बाद उन्हें पास दिया जाता था. उन्होंने बताया कि उस स्थिति में सभी सुरक्षित थे, मगर मौजूदा हालात में वायरस काफी घातक साबित हो रहा है. इस समय कौन कोरोना संक्रमित है और कौन नहीं इसका पता नहीं चल पा रहा है. यही कारण है कि इस बार एक हफ्ते के लिए सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही शुरू रहेंगी, जिसमें आने-जाने वाले को अपनी आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी.

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं की ये है हकीकत

इमरजेंसी सेवाओं के लिए भी की गई उचित व्यवस्था

प्रणय रंजन सिंह ने बताया कि एक हफ्ते के लिए सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही शुरू रहेंगी. उसके लिए भी गाड़ियों में स्पेशल शील्ड लगाई गई है, ताकि ड्राइवर और सवारी दोनों सुरक्षित रह सकें. यात्रा के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि ऐसा करके वो इस भयावह स्थिति में सरकार के हाथ को मजबूत करना चाहते हैं और समाज कल्याण में एक छोटा सा सहयोग देना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details