वाराणसी:शहर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर वाराणसी टूरिज्म एसोसिएशन ने एक हफ्ते की बंदी का एलान किया है. एसोसिएशन की वर्चुअल मीटिंग में ये निर्णय लिया गया. एसोसिएशन ने आम जनता की लापरवाही को देखते हुए एक हफ्ते तक इमरजेंसी सेवाओं के अलावा अन्य सेवाओं पर रोक लगा दी है. इस एलान के बाद शहर की लगभग 30 हजार टैक्सियां और तीन हजार टूरिस्ट बसें एक हफ्ते के लिए बंद कर दी गई हैं.
इमरजेंसी सेवा के लिए दिखानी होगी आरटीपीसीआर रिपोर्ट
वाराणसी टूरिज्म एसोसिएशन के प्रेसिडेंट प्रणय रंजन सिंह ने बताया कि पिछली बार लगे लॉकडाउन के बाद भी टूरिज्म की गाड़ियां चलती थीं. इसके लिए ड्राइवर और सारे गेस्ट का मेडिकल चेकअप होने के बाद उन्हें पास दिया जाता था. उन्होंने बताया कि उस स्थिति में सभी सुरक्षित थे, मगर मौजूदा हालात में वायरस काफी घातक साबित हो रहा है. इस समय कौन कोरोना संक्रमित है और कौन नहीं इसका पता नहीं चल पा रहा है. यही कारण है कि इस बार एक हफ्ते के लिए सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही शुरू रहेंगी, जिसमें आने-जाने वाले को अपनी आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी.