उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: नवरात्र में दिखा 'शक्ति' का असर, ये आए निशाने पर - वाराणसी न्यूज, यूपी, नवरात्र, शक्ति

नवरात्र में शक्ति की आराधना की जाती है, लेकिन कुछ अराजकतत्व नवरात्र में भी शक्तिस्वरूपा नारी का सम्मान नहीं करते. ऐसे लोगों पर लगाम कसने के लिए वाराणसी में ऐसा मिशन शुरू किया गया कि अराजकतत्वों का बचना मुश्किल हो रहा है.

वाराणसी, पुलिस, मनचले, गिरफ्तार,
वाराणसी में पुलिस मनचलों को गिरफ्तार कर रही है।

By

Published : Oct 20, 2020, 2:43 AM IST

वाराणसीः जनपद में मनचलों और महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों पर मिशन शक्ति का असर दिखने लगा है. पुलिस ने नवरात्र में नारी शक्ति को अराजकतत्वों से बचाने के लिए अभियान आरम्भ किया है। इसके तहत वाराणसी में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले 5 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई की गई. रोहनिया पुलिस ने महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में यह कार्रवाई की है।

पुलिस की इस कार्रवाई में अशोक सिंह, शुभम सिंह, आदर्श कुमार, राजेश पटेल और मनोज बिंद को गिरफ्तार किया है। बता दें कि वाराणसी में महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसलिए जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने यह कार्रवाई शुरू की है। महिला सम्मान के लिए मिशन शक्ति से जुड़ी पुलिस स्कूलों और कॉलेजों के आसपास जागरूकता अभियान चला रही है। साथ ही स्कूल और कॉलेजों के पास खड़े अराजकतत्वों को थाने लाया गया और उनके परिजनों को थान बुलाकर पकड़े गए लोगों को उन्हें सौंप दिया गया। इस दौरान उन्हें ऐसा दुबारा न करने की हिदायत दी गई.

थाने में महिला डेस्क हुई गठित

जनपद में महिला सुरक्षा को बल देने के लिए जिलाधिकारी ने एक दिन पहले ही मिशन शक्ति की शुरुआत की थी. महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर मिशन शक्ति की शुरुआत की गयी है. इसके लिए सभी थानों में महिला डेस्क गठित की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details