उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन क्लास में अब छात्रों की नहीं चलेगी लापरवाही, स्मार्ट रोबो ऐसे रखेगा नजर - एलइडी स्क्रीन

ऑनलाइन क्लास की आड़ में लापरवाही करने वाले बच्चों की अब मनमानी नहीं चलेगी, क्योंकि 12वीं के छात्र तुषार ने एक स्मार्ट क्लास चेयर टेबल तैयार किया है, जो ऑनलाइन क्लास में बच्चों पर नजर रखेगा.

ऑनलाइन क्लास में अब छात्रों की नहीं चलेगी लापरवाही
ऑनलाइन क्लास में अब छात्रों की नहीं चलेगी लापरवाही

By

Published : Jul 6, 2021, 10:20 PM IST

वाराणसी: कोरोना काल के दौर में बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए एक जुलाई से पुनः ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो गई हैं. लेकिन ऑनलाइन क्लास अब टीचर और अभिभावक दोनों के लिए कहीं ना कहीं सिर दर्द बन रही है. दरअसल, कुछ बच्चे ऑनलाइन क्लास की आड़ में लापरवाही भी कर रहे हैं और अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे रहे. बच्चों की इसी लापरवाही को दूर करने के लिए वाराणसी के 12वीं के छात्र तुषार ने एक स्मार्ट क्लास चेयर टेबल तैयार किया है, जो ऑनलाइन क्लास में बच्चों पर नजर रखेगा और ऑनलाइन क्लास के डिसिप्लिन को बनाए रखने के साथ-साथ बच्चों की एक्टिविटी पर भी ध्यान देगा.

तुषार ने बताया कि वर्तमान समय में टीचर और अभिभावक दोनों परेशान हैं कि ऑनलाइन क्लास में बच्चों को कैसे डिसिप्लिन के साथ पढ़ाया जाय. ऐसे में मेरे दिमाग में 15 दिन पहले स्मार्ट चेयर टेबल तैयार करने का आईडिया आया. मैंने पहले प्रोटोटाइप तैयार किया और अब हम इसका स्कूल के बच्चों पर ट्रायल भी कर रहे हैं. लोग इस आइडिया को पसंद कर रहे हैं, क्योंकि यह बच्चों को डिसिप्लिन में रखना सिखाएगा.

स्मार्ट रोबो चेयर के साथ तुषार
इस प्रकार करता है कार्य

तुषार ने बताया कि स्मार्ट रोबो चेयर को बनाने में स्कूल के पुराने टेबल चेयर के अलावा वाईफाई कैमरा, एलइडी स्क्रीन, टच सेंसर बैटरी, स्विच कबाड़ में पड़े पुराने रॉड और कुछ मोटर का इस्तेमाल किया गया है. इस स्मार्ट रोबो चेयर के जरिए स्कूल की टीचर बच्चों पर निगरानी रख सकते हैं. उन्होंने बताया कि स्मार्ट रोबो चेयर इंटरनेट के जरिए स्कूल टीचर के मोबाइल फोन से जुड़ जाता है. इसके बाद जैसे ही बच्चा स्मार्ट रोबो चेयर पर बैठता है, इसकी पहचान कर ऑनलाइन क्लास लेने वाले टीचर को सूचना मिल जाती है. इसके साथ ही ऑटोमेटिक चेयर लॉक हो जाते हैं. जब तक क्लास चलती रहती है बच्चे बिना टीचर की परमिशन से इस चेयर से नहीं उठकर जा सकेंगे. जैसे ही बच्चे चेयर से उठेंगे टीचर को पता लग जाएगा.

बच्चों पर रखेगा पैनी नजर

तुषार ने बताया कि बच्चों पर नजर रखने के लिए इस चेयर में वाईफाई कैमरा भी लगाया गया है, जो स्कूल के एडमिन के मोबाइल से कनेक्ट होगा. कैमरे के जरिए बच्चों की एक्टिविटी पर टीचर नजर रख सकती है. ऑनलाइन क्लासेस में पढ़ाई में परेशानी ना हो, इसलिए एलइडी स्क्रीन भी लगाई गई है, जिससे बच्चों की आंखों पर कोई नकारात्मक प्रभाव ना पड़े और वह आराम से अपनी पढ़ाई कर सकें.

इसे भी पढ़ें:बीएचयू (BHU)और प्लाईमाउथ कॉलेज ऑफ आर्ट्स (UK) द्वारा फोटोग्राफी दिवस पर प्रतियोगिता का होगा आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details