वाराणसी: जिले में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लॉकडाउन पार्ट-2 जारी है. हर कोई इस लॉकडॉउन में कुछ नया कर लोगों को कोरोना से लड़ने का संदेश दे रहा है. कोई गीत गा रहा तो कोई घर की सफाई कर रहा है. वहीं एक छात्रा कोरोना से लड़ने के लिए लोगों को पेंटिंग के माध्यम से प्रेरित कर रही है. छात्रा प्रियंका ने लॉकडाउन में एक ऐसी पेंटिंग बनाई है, जिसमें मातृशक्ति की तस्वीर कोरोना के खात्मे का संदेश दे रही है.
छात्रा ने पेंटिंग के माध्यम से दिया कोरोना से लड़ने का संदेश. घर में रहें कोरोना से बचें
देश की जनता घर में रहें और कोरोना से बचें यह संदेश पीएम मोदी का है. इसी संदेश को चित्रों के माध्यम से छात्रा लोगों के बीच दिखा रही है. इस चित्र में मां दुर्गा त्रिशूल लिए हैं और घर रूपी घेरे से कोरोना का नाश कर रही हैं. यानी घर में रहने की मातृशक्ति की अपील के साथ कोरोना के नाश का संदेश इस पेंटिंग के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.
कोरोना से बचाव का चित्र के माध्यम से दे रही संदेश
छात्रा प्रियंका ने पूरे लॉकडाउन के दौरान कई ऐसे चित्र बनाए हैं, जो कोरोना से बचाव के प्रति आम जन को जागरूक कर रहे हैं. बताते चलें कि प्रियंका बीए फस्ट ईयर की छात्रा हैं. बचपन से कला में रुचि होने के कारण चित्र तो बनाना चाहती थीं लेकिन पढ़ाई के कारण समय का अभाव इनके चित्रों को बनाने की कला को दबाता जा रहा था. लॉकडाउन हुआ तो पिता ने बिटिया का साथ दिया और अब तक एक दर्जन से ज्यादा जागरूकता के चित्र बनाए जा चुके हैं, जिससे पिता भी उत्साहित हैं.
इस पेंटिंग में मैंने कई घर बनाए हैं. यह संदेश दे रही हूं कि हम लोग घरों में रहें और साथ ही मां दुर्गा जिस ग्रीन कलर के वायरस को मार रही हैं वह कोरोनावायरस है. मैं यह संदेश देना चाहती हूं कि अगर हम घरों में रहेंगे तो आदि शक्ति मां दुर्गा इस वायरस रूपी असुर का संहार करेंगी.
प्रियंका, छात्र कलाकार