वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बाद सरकारी योजनाओं के सर्वे पर सवाल उठने लगे हैं. वाराणसी में एक कब्रिस्तान पर ही प्रधानमंत्री आवास योजना का पूरा का पूरा प्लान पास हो गया, मजे की बात तो यह है जब आवास बनने का काम शुरू हुआ तो जिन लोगों का कब्रिस्तान था. उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया. इसके बाद सरकारी महकमें में हड़कंप मच गया. वहीं, इस मामले में डूडा के अधिकारियों ने कहा कि उनका काम सिर्फ आवासों का आवंटन है, बाकी काम तहसील विभाग द्वारा कहकर पल्ला झाड़ लिया. हालांकि काम को रोक कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
काशी के सदर तहसील अंतर्गत फुलवरिया गांव में स्थित कब्रिस्तान में प्रधानमंत्री आवास योजना पास हो गई. यहां पीएम आवास योजना का काम शुरू हुआ तो इलाके के कन्नौजिया समाज के लोगों ने कब्रिस्तान की जमीन बताकर एकत्र हो गए. देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ द्वारा काम को पूरी तरह से रोक दिया गया. सूचना पर वाराणसी डूडा के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. डिस्ट्रिक कोआर्डिनेटर सोनू उपाध्याय ने बताया कि मकान का नोटिस देते हुए काम को रोक दिया गया.
प्रधानमंत्री आवास योजना बनने से रोका गया
फुलवारिया गांव के कन्नौजिया बस्ती के कब्रिस्तान में शनिवर को लोगों ने बन रहे प्रधानमंत्री आवास को रोक दिया. वहीं, यह आवास कब्र खोदने वाले परिवार की कांति को पास हुआ है. कांति ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह यहां 20 साल से रहते आ रही हैं. क्या वह सड़क पर रहेंगी. बहुत सारे नेता लोगों से आवास के लिए कहा गया, उनकी कोई नहीं सुन रहा है. अब उनका आवास पास हुआ तो वो भी लोग रोक रहे हैं.