वाराणसी: शिव की नगरी काशी में महाशिवरात्रि का पर्व बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. किसी भी प्रकार की भक्तों को दिक्कत ना हो, इसके लिए वाराणसी के पुलिस कप्तान देर रात घाटों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया.
वाराणसी के एसएसपी ने देर रात घाट पर बच्चों के साथ खेला बैडमिंटन - महाशिवरात्रि
महाशिवरात्रि और शहर में वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए वाराणसी के पुलिस कप्तान अमित पाठक ने देर रात घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों के साथ बैडमिंटन भी खेला.
बता दें कि, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद काशी आने वाले हैं. इसे लेकर पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था को चौकस किया जा रहा है. इसके साथ ही महाशिवरात्रि में देश के कोने-कोने से लोग बाबा का दर्शन करने के लिए आते हैं. काशी के शिवालयों में दर्शन पूजन करते हैं, जिसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुश्तैद है और आला अधिकारी रात और दिन में शहर सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं.
बच्चों के साथ बिताया समय
दशाश्वमेध घाट पर समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए अविरल गंगा स्पोर्ट्स संस्था चलाने वाली सीमा गौड़ बच्चों को बैडमिंटन सीखा रही थी. बच्चों को बैडमिंटन खेलता देख पुलिस कप्तान अमित पाठक रुक गए और सीमा गौड़ से उनकी संस्था के कार्यों के विषय मे जाना और बच्चों के साथ फोटो खिंचाने के साथ ही उनके साथ बैडमिंटन खेलकर उनका उत्साह भी बढ़ाया.
इसके साथ ही महाशिवरात्रि और शहर में वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए दशाश्वमेध घाट पर प्रसिद्ध गंगा आरती के समय एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने मौके का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को परखा.