वाराणसी: वाराणसी के युवा नेशनल शूटर शशांक त्रिपाठी केरल के तिरुवंतपुरम में आयोजित हुई 65 वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप (National Shooting Championship) में गोल्ड मेडल जीता है. जिला रायफल क्लब के सदस्य शशांक ने चैंपियनशिप में सिविलयन व्यक्तिगत स्पर्धा में 50 मीटर राइफल प्रोन कैटेगरी में 621.6 स्कोर के साथ शशांक त्रिपाठी ने गोल्ड हासिल किया है. वहीं सिविलयन टीम स्पर्धा में वाराणसी के ही सूर्यदीप और आगरा के समीर डागर के साथ शशांक त्रिपाठी सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे. शशांक की इस उपलब्धि पर जिला रायफल क्लब के साथ ही काशीवासियों ने खुशी जताई है.
केरल में नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के बाद शशांक ने बताया कि नेशनल लेवल की चैंपियनशिप में परफॉर्म करते हुए कुछ अच्छा हासिल करने पर सुकून मिलता है. यह सब मेरे मां-बाप, मेरे गुरुजन और बाबा विश्वनाथ की कृपा है कि हम यहां अच्छा परफॉर्म करने में सफल रहे. आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा कि हम अपने रायफल क्लब, काशी और उत्तर प्रदेश के साथ ही देश का नाम रोशन करते रहें. शशांक शेखर त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 2015 में उनका शूटिंग करियर शुरू हुआ. 2016 में पहली बार प्री-नेशनल चैंपियनशिप में उन्होंने पहली बार रिकॉर्ड बनाते हुए मेडल जीता. (Shooter Shashank Tripathi won gold medal)