उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी आज पहुंचेंगे वाराणसी, भगवामय हुआ रैनबसेरा - वाराणसी के रैन बसरे भगवा रंग के हुए

सीएम योगी गुरुवार को वाराणसी के दौरे पर पहुंच रहे हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जिले में बने रैन बसेरों का निरीक्षण भी कर सकते हैं. इसी लेकर चितरंजन पार्क में बनाए गए रैन बसेरे का कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला, जहां इस रैन बसेरों को पूरी तरह से भगवा रंग में ही रंग दिया गया है.

ETV BHARAT
रैन बसेरे को भगवा रंग से रंगा गया

By

Published : Dec 27, 2019, 11:08 AM IST

Updated : Dec 27, 2019, 11:26 AM IST

वाराणसी: प्रदेश में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए हर जिले में रैन बसेरे में व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं, जिसके लिए वह खुद रैन बसेरों का निरीक्षण कर रहे हैं. गुरुवार को लखनऊ में रैन बसेरों की पड़ताल करने के बाद शुक्रवार को सीएम योगी पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं.

जहां शाम को उनके आने से पहले इस बात को लेकर जिले के अधिकारी तैयार हो गए हैं कि सीएम किसी भी रैन बसेरे का औचक निरीक्षण कर सकते हैं. जिसके बाद एक तरफ जहां उन्हें खुश करने की कहावत चल रही है. वहीं रैन बसेरों की व्यवस्था भी ठीक कराई जा रही है. इन सबके बीच वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर चितरंजन पार्क में बनाए गए रैन बसेरे को पूरी तरह से भगवा रंग में ही रंग दिया गया है.

रैन बसेरे को भगवा रंग से रंगा गया.
चितरंजन पार्क में हर साल ठंड के दिनों में अस्थाई रैन बसेरा बनाने का काम होता है और इस बार भी अस्थाई रैन बसेरा बनाकर यहां पर लगभग 100 से ज्यादा असहाय और बेसहारा लोगों को ठंड की रात में सहारा देने का काम नगर निगम की तरफ से किया गया है, लेकिन नगर निगम और क्षेत्र के स्थानीय बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए इस पूरे रैन बसेरे को भगवा रंग में रंग दिया. अस्थाई रूप से लगाया गया टेंट का कपड़ा हो या फिर रैन बसेरों में डाली गई चौकी पर बिछी चादर सब कुछ भगवा रंग में रंगा है.

वहीं इस बारे में इस रैन बसेरे के केयरटेकर राजेंद्र कुमार सेठ से ईटीवी भारत से बातचीत की तो उसका साफ तौर पर कहना था यह हमारे मुख्यमंत्री का फेवरेट कलर है और बीजेपी कार्यकर्ता है इसलिए उन्हें खुश करने के लिए इस रैन बसेरे को भगवा रंग में रखा गया है और यहां पर मौजूद लोग भी इस रंग को देखकर बेहद खुश हैं.


पढ़ें:महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के हॉस्टल में खाने की अनियमितता को लेकर भड़के छात्र

Last Updated : Dec 27, 2019, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details