वाराणसी: भारत में शायद ही कोई ऐसा घर होगा, जहां चाय नहीं बनता हो. चाय बनाने के बाद चायपत्ती के बुरादे को अक्सर हम फेंक दिया करते हैं. लेकिन काशी की बेटी रोशनी यादव ने फेंक जाने वाले चायपत्ती के बुरादे से दुनिया के कई नामी संस्थानों के 365 लोगो का चित्रणकर अपना नाम 'यूरेशिया वर्ल्ड रिकॉर्ड' में दर्ज करवाया है. वहीं, रोशनी के बेमिसाल चित्रण में ईटीवी भारत का लोगो भी शामिल है. जिले के भदैनी आदर्श शिक्षा मंदिर में चायपत्ती के बुरादे से रोशनी द्वारा बनाए गए विभिन्न ब्रांडों के 365 लोगो की प्रदर्शनी लगाई गई. एक दिवसीय इस प्रदर्शनी का उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय कलाकार व गिनीज बुक रिकॉर्डर नेहा सिंह ने किया. वहीं, इस अनोखी प्रदर्शनी को देखने के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ ही भारी संख्या में अन्य लोग भी पहुंचे थे.
प्रदर्शनी के अवलोकन के बाद यूरेशिया वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधि व एवं अधिनियम सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश पनायन्थट्टा ने प्रमाण पत्र जारी किया. रोशनी ने वर्ष 2020 में लॉकडाउन के दौरान 101 देशों की रंगोली बनाकर अपना नाम पहली बार वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया में दर्ज कराया था.
एक रंग, एक निशान का दिया संदेश
नेहा यादव ने बताया कि यहां पर विभिन्न प्रकार के ब्रांड कंपनी और न्यूज चैनलों के लोगो बनाए गए हैं. यह सब एक ही रंग में है. इन सब को बनाने का एक ही मकसद है. चाय पीने के बाद चाय की पत्ती वेस्ट हो जाती है. जिसको हम भी यूज कर कर विभिन्न प्रकार के लोगो बनाए हैं. मीडिया संस्थानों को धन्यवाद है कि वैश्विक महामारी के दौर में उन्होंने सही खबर हम सभी तक पहुंचाया, जब हम घरों में कैद थे. तब वो बाहर निकल कर काम कर रहे थे. 365 लोगो को बनाने के लिए 365 दिन का समय लगा है.