उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: 12 नवंबर से चलेंगी रोडवेज की स्पेशल बसें - दीपावली स्पेशल बसों का संचालन

आगामी त्योहार दीपावली और छठ पूजा को लेकर रोडवेज ने यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए स्पेशल बसों के चलाये जाने की घोषणा की है. लम्बी दूरी तय करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त स्पेशल बसों का संचालन किया जायेगा.

सांकेतिक.
सांकेतिक.

By

Published : Nov 7, 2020, 4:40 PM IST

वाराणसी:आगामी त्योहार दीपावली और छठ पूजा को लेकर रोडवेज ने यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए स्पेशल बसों के चलाये जाने की घोषणा की है. लम्बी दूरी तय करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त स्पेशल बसों का संचालन किया जायेगा. त्योहारों पर अधिक भीड़ होने की वजह से रोडवेज ने यह पहल की है.

ट्रेनों की संख्या कम होने के कारण
त्योहारों के दृष्टिगत यात्रा के लिए ट्रेनों की संख्या कम होने के कारण रोडवेज पर यात्रियों की भीड़ अधिक हो रही है, जिसके कारण रोडवेज को अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करनी पड़ रही है. इन बसों का संचालन 12 से 20 नवंबर तक किया जायेगा.

क्षेत्रीय प्रबंधक ने दी जानकारी
परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके राय ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए 12 नवंबर से रोडवेज की स्पेशल बसें सड़क पर उतर जायेंगी. उन्होंने बताया कि इन स्पेशल बसों का संचालन 12 से 20 नवंबर के बीच किया जायेगा. साथ ही बताया कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अधिकारियों, चालकों, परिचालकों और कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त रहेंगी.

ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को मिलेगा प्रोत्साहन राशि
एस.के.राय ने बताया कि सभी नियमित और संविदा पर तैनात चालक और परिचालक यदि 10 दिन तक लगातार ड्यूटी करते हैं तो प्रतिदिन के हिसाब से 400 रुपये और निर्धारित किमी के हिसाब से 4000 रुपये दिए जायेंगे. इसके अलावा कार्यशाला और क्षेत्रीय कार्यशाला में 10 दिन लगातार ड्यूटी करने वाले कर्मियों को 1200 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details