वाराणसी: कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन में ठेला-पटरी व्यवसायियों को काफी दिक्कतों का सामना पड़ा है. रेहड़ी पटरी व्यवसायियों के कारोबार को फिर से खड़ा करने के लिए केंद्र सरकार ने मदद के रूप में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शुरुआत की थी.
दरअसल प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि योजना का मकसद ठेला-पटरी व्यवसायियों के व्यवसाय को बढ़ावा देना है. जिले में स्ट्रीट वेंडर्स के कारोबार के विस्तार के लिए 10 हजार रुपये का लोन देने के लिए ज्यादा से ज्यादा आवेदन कराए गए हैं. वहीं प्रदेश में वेंडर्स के आवेदन व लोन स्वीकृत कराने में वाराणसी जिला प्रथम स्थान पर है.
पीएम स्ट्रीट वेंडर्स योजना के तहत वाराणसी प्रथम स्थान पर. परियोजना अधिकारी (डूडा) जया सिंह ने बताया कि ठेला-पटरी व्यापारियों के लिए पीएम ने स्वनिधि योजना की शुरुआत की. इस योजना के अंतर्गत 10 हजार रुपये का कैपिटल लोन प्रदान किया जा रहा है, जिसके तहत वाराणसी जिले में अब तक 33,145 वेंडर्स का चयन किया जा चुका है. इन्हें बार कोडेड सर्टीफिकेट व आई कार्ड भी प्रदान किए जा चुके हैं.
वहीं योजना के तहत लोन के लिए जो आवेदन हैं, उनमें 17,067 लोगों के आवेदन कराए जा चुके हैं, जिसे लेकर पूरे प्रदेश में वाराणसी जिला लोन के आवेदन व लोन सैक्शनिंग में प्रथम स्थान पर है. साथ ही पूरे देश में वाराणसी जिला चौथे नम्बर पर है. इस योजना के तहत अब तक 6 हजार 128 लोगों को लोन प्रदान किया जा चुका है. 25 से 30 हजार वेंडर्स को 30 सितंबर तक लोन दिये जाने का लक्ष्य रखा गया है.