उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से अधिक किसानों को जोड़ने के लिए चलेगा विशेष अभियान - वाराणसी ताजा खबर

वाराणसी के 6 जनपदों में 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके लिए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल डाकघरों के माध्यम से लोगों को जोड़ रहे हैं.

etv bharat
वाराणसी के 6 जनपदों में 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' को लेकर विशेष अभियान

By

Published : Jul 22, 2022, 6:57 PM IST

वाराणसीः प्रधानमंत्री की किसानों के लाभ के लिए महत्वाकांक्षी 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' से लोगों को जोड़ने के लिए डाक विभाग आगे आया है. अब डाकघरों के माध्यम से भी इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है. इसके लिए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 23 जुलाई से एक विशेष अभियान चलाया जायेगा. जिसमें किसानों का पंजीकरण किया जाएगा.

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र के वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर और बलिया जनपदों में 1699 डाकघरों में यह विशेष अभियान चलाया जाएगा. जिससे इसका फायदा अधिक से अधिक किसानों तक पहुंच सके. इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा किसानों को योजना में कवर किया जाएगा. इस माह वाराणसी परिक्षेत्र में अब तक 800 से अधिक किसान 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' के तहत डाकघरों के माध्यम से पंजीकरण करा चुके हैं.

पोस्टमास्टर ने बताया कि डाकघरों के माध्यम से 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' के ऑनलाइन आवेदन के लिए किसान की खतौनी, आईडी कार्ड में आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस कोई भी एक कार्ड व बैंक पासबुक साथ लाना होगा. खरीफ व रबी फसलों के लिए क्रमशः 2 प्रतिशत व 1.5 प्रतिशत का प्रीमियम अदा करना होगा. जानकारी के अनुसार खरीफ की फसलों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत कवर करने हेतु पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 नियत की गई है.

यह भी पढ़ें- श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मस्जिद प्रकरण में कोर्ट में बहस पूरी

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानों और उनके परिवारों को फसल के नुकसान का मुआवजा और साथ ही सुरक्षा प्रदान करना है. इसके तहत बुवाई से पहले से लेकर कटाई के बाद तक फसल को सुरक्षा प्रदान की जाती है. यह योजना किसानों के परिवारों और उनके आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में भी मददगार है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details