वाराणसी: अयोध्या के बाद अब काशी दीयों के रौशनी से जगमगाने जा रही है. देव दीपावली (Dev Deepawali 2022) के अवसर पर यूपी सरकार 10 लाख दीयों से घाटों को रौशन करेगी. बड़ी बात ये है कि इन दीयों की रोशनी से कुम्हारों के जीवन मे काफी उल्लास है क्योंकि प्रशासन ने इन दीयों को बनाने के ऑर्डर बनारस के कुम्हारों (Varanasi potters Diya Order) को दिए हैं. ऑर्डर मिलने के बाद कुम्हार दीये बनाने में जुटे गए हैं.
अमूमन दीपावली के बाद कुम्हारों के घरों में चक्के शांत पड़ जाते हैं. घर के पुरुष नए काम की तलाश में निकल जाते हैं, लेकिन इस बार दीपावली के बाद देव दीपावली इनके लिए खुशखबरी लेकर आई है. 10 लाख दीयों के ऑर्डर के साथ ये देव दीपावली का उत्सव मना रहे हैं. वाराणसी के सभी बड़े छोटे कुम्हारों को देव दीपावली के लिए दिए बनाने के आर्डर दिए गए हैं.
दोगुने कीमत पर दीये ले रही सरकार
वाराणसी के रोहनिया स्थित परमानंदपुर में रहने वाले कुम्हार विकास ने बताया कि उसके क्षेत्र के रहने वाले कुम्हारों के लिए ढाई लाख दीयों के ऑर्डर मिले है. इन दीयों को 70 से 80 रुपये प्रति सैंकड़े तक जिला प्रशासन खरीद रहा है.उन्होंने बताया कि इस मुनाफा को देखते हुए ही गांव के सभी कुम्हारों के बीच ऑर्डर को विभाजित कर दिया है ताकि सभी को आर्थिक फायदा मिल सके.
बड़ी मात्रा में मिले ऑर्डर
सामान्यतः कुम्हार बाजार में ले जाकर 35 से 40 रुपये सैकड़े के बीच मे दीया बेचते है. गांव में इन दिनों पुरुष और महिलाएं सभी मिलकर इन दीयों के ऑर्डर को तैयार कर रहे हैं. लगभग ऑर्डर अब कम्प्लीट हो चुका है. कुम्हार कहते हैं कि हमसे अत्यधिक उत्पादन दीयों का करने के लिए कहा जा रहा है, ये हमारे लिए अच्छा मौका है. इस समय हम जितना भी दीया बना रहे, उसे उचित मूल्य पर प्रशासन के द्वारा खरीद लिया जा रहा है. उसके बाजवूद इनसे कहा गया है कि जितना दिया आप बना सकते हो उतना बनाओ, उसे जिला प्रशासन ले लेगा. हमारे लिए ये देव दीपावली उम्मीद के साथ आर्थिक संबल को मजबूत करने वाली है.