वाराणसी: भगवान राम की नगरी अयोध्या रिकॉर्ड 12 लाख दीयों से जगमगाएगी. इससे एक ओर जहां भारतीय संस्कृति की भव्य झलक लोगों को मोहित करेगी. वहीं, दूसरी ओर कुम्हारों के घर भी रोशन होंगे. जी हां, अयोध्या में मनाए जाने वाले दीपोत्सव (Ayodhya Dipotsav) के लिए प्रदेश के विभिन्न शहरों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कुम्हारों को भी दो लाख दीये बनाने का ऑर्डर दिया गया है. भारी भरकम ऑर्डर मिलने से यहां के कुम्हार बेहद उत्साहित हैं. उनका कहना है कि भगवान राम के प्रति हमारी आस्था के साथ इस दीपावली हमारे घर रोशन होने के सपने सच होंगे.
गौरतलब है कि, सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व में प्रदेश भर में दीपोत्सव-2021 (Dipotsav 2021) का आयोजन होगा. इसमें आकर्षण का केंद्र एक बार फिर अयोध्या का 5 दिवसीय दीपोत्सव होने जा रहा है. इस दिवाली अयोध्या में 12 लाख दीये जलाए जाएंगे. इनमें से 9 लाख दीये राम की पैड़ी पर, बाकी तीन लाख दीये रामनगरी के अन्य स्थानों, मठों और मंदिरों में जलाए जाएंगे. ये एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा. इतनी बड़ी संख्या में दीये बनाने के लिए प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कुम्हार बन्धुओ को ऑर्डर मिले हैं. इसी क्रम में काशी के कुम्हारों को भी लगभग 2 लाख दीये बनाने का ऑर्डर मिला है. इससे वाराणसी स्थित सुद्धिपुर के कुम्हार परिवारों में काफी हर्ष है. उनको उम्मीद है कि इस बार उनकी दीवाली रोशन होगी.
2 लाख दीये बनाने का मिला है आर्डर
मिट्टी का दीया बनाने वाले कुम्हार बबलू बताते हैं कि कोरोना काल के बाद उन्हें बेहतर ऑर्डर मिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि योगी सरकार (Yogi Sarkar) अब हमारे हित के बारे में सोच रही है. हालांकि, बीती दीपावली पर भी उन्हें ऑर्डर मिला था, लेकिन इस दिवाली पर अधिक ऑर्डर मिले हैं, जिसकी पूर्ति के लिए दिन रात चाक पर मिट्टी को आकार देकर 2 लाख दीये तैयार कर रहे है. इस बार दीयों की कीमत भी ज्यादा तय की गई है. पिछले साल के 40 रुपये प्रति सैकड़े के एवज में इस बार 55 रुपये प्रति सैकड़े के हिसाब से उन्हें भुगतान किया जाएगा.