वाराणसीः उतर प्रदेश के 13 जिलों में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए दिवाली पर आतिशबाजी करने पर पूर्णतयः प्रतिबंध लगा दिया था, जिसमें वाराणसी भी शामिल था. परन्तु प्रतिबंध के बावजूद भी शहर में लोगों ने देर रात तक जमकर आतिशबाजी की. जिसके कारण सुबह 6 बजे तक एक्यूआई 297 के करीब पहुंच गया था. हालांकि रविवार दोपहर दो बजे तक यह घटकर 202 से 228 के बीच तक रहा. हवा की गुणवत्ता खराब होने से लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है. वायु प्रदूषण को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने वाराणसी में लोगों से बातचीत की और उनकी प्रतिक्रिया ली.
सांस लेने में हो रही है काफी दिक्कत
बातचीत में ज्योति ने बताया कि पटाखे जलने से शोर-शराबे के साथ-साथ बुजुर्गों को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है. उससे निकलने वाले धुएं के कारण पर्यायवरण और खराब हो गया है. जिसकी वजह से हम लोगों को परेशानियां हो रही हैं. उसमें आंखों में जलन सबसे ज्यादा हो रही है.