वाराणसी: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बाद अब पूर्वांचल के शहरों में भी वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. वाराणसी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 219 पीएम दर्ज किया गया है, जिसे देखते हुए प्रदूषण विभाग द्वारा शहर में 12 हॉटस्पॉट जोन चिन्हित कर डीजल और पेट्रोल वाहनों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है.
वाहनों पर लगेगी रोक
वाराणसी में पिछले दो दिनों में थोड़ी राहत के बाद बनारस की हवा फिर से प्रदूषित होने लगी है. वायु प्रदूषण का स्तर फिर से खराब स्तर पर पहुंच गया है. वाराणसी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 219 पीएम दर्ज किया गया. वहीं बुधवार को यह आंकड़ा 166 और मंगलवार को 133 था. हालात को काबू में करने के लिए प्रदूषण विभाग ने हॉटस्पॉट जोन में पेट्रोल डीजल वाहनों पर रोक लगा दी है. शहर के दशाश्वमेध घाट सहित कई क्षेत्रों में पेट्रोल-डीजल वाले वाहनों पर प्रशासन के निर्देश पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है.