वाराणसीःभेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भदैनी में रहने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र करुणेश पांडेय ने मस्जिद में हो रही अजान से दिक्कत की शिकायत डीएम, पुलिस और एडीजी जोन को ट्विटर के माध्यम से किया. इस संबंध में पुलिस ने अपने जवाब में लिखा कि उच्च प्रकरण के संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए भेलूपुर प्रभारी को निर्देशित किया है.
ट्विटर पर की शिकायत
बीएचयू के पूर्व छात्र करुणेश पांडेय ने ट्विटर पर लिखा कि मैं भदैनी में कमरा रहता हूं. हमारे बगल में मस्जिद है. जहां से प्रत्येक सुबह, दोपहर, शाम, रात लाउडस्पीकर पर जोर-जोर से चिल्लाने से मानसिक अवरोध उत्पन्न होता है. निवेदन है कि यथोचित उपाय करें. करुणेश ने अपने ट्वीट में डीएम, पुलिस और एडीजी जोन को टैग किया है.
बच्चों की क्लास करना पड़ता है स्थगित
ईटीवी भारत से खास बातचीत में करुणेश पांडेय ने कहा कि हमारी समस्या यह है कि हम छह महीने पहले यहां पर आए थे. भदैनी में रहने के लिए हमारे जस्ट बगल में मस्जिद है. जब हम पढ़ाई करते हैं. तब भयंकर ध्वनि प्रदूषण होता है. इस ध्वनि प्रदूषण से मानसिक अवरोध उत्पन्न होता है. मैं बच्चों की क्लास लेता हूं. इतनी तेज आवाज आती है कि बच्चों की क्लास स्थगित करनी पड़ती है. वहीं सुबह 5:30 बजे इतनी तेज ध्वनि प्रदूषण होती है कि कान दबाकर सोना पड़ता है.