उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क पर पड़ा था नोट और गहनों से भरा बैग, इस तरह मालिक को ढूंढकर लौटाया - Varanasi latest news

वाराणसी पुलिस ने एक लावारिस सूटकेस को उसके मालिक को वापस लौटा दिया है. वहीं, सूटकेस मिलने की खुशी जाहिर करते हुए हरेंद्र सिंह ने वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की सराहना की है.

etv bharat
वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस

By

Published : Apr 16, 2022, 5:56 PM IST

वाराणसी: चौक थाने की पुलिस ने 15 अप्रैल को वाराणसी से बिहार लौटते समय काशीपुर क्षेत्र में अपना रुपयों और गहने से भरा सूटकेस छोड़ने वाले हरेंद्र सिंह को उनका सूटकेस सही सलामत लौटा दिया है. इस पर हरेंद्र सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की सराहना की है.

थाना प्रभारी चौक ने बताया कि 15 अप्रैल को हरेंद्र सिंह पुत्र उमा शंकर सिंह निवासी ग्राम पोस्ट सोन बसरा थाना जे.वी नगर तरवश जिला सिवान बिहार सपरिवार वाराणसी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए आए थे. दर्शन के बाद उनको राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली जाना था. लगभग साढ़े 9 बजे रात में ऑटो रिक्शा पकड़ते समय जल्दबाजी में उनका एक सूटकेस छूट गया. सभी लोग रेलवे स्टेशन चले गए.

यह भी पढ़ें- पीलीभीत पहुंचे सांसद वरुण गांधी, कहा- आज देश के सामने सबसे बड़ी समस्या है बेरोजगारी

इसके बाद लावारिस हालत में सूटकेस को देखकर काशीपुरा क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. इस पर चौकी प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और सूटकेस की जांच करने के बाद उसे थाने ले आए. थाना प्रभारी चौक के मुताबिक सूटकेस में 70,000 नकद, एक सोने की अंगूठी, एक सोने का सिक्का, चांदी का एक सिक्का 50 ग्राम, चांदी के दो सिक्के 10-10 ग्राम, चांदी के दो अन्य सिक्के, एक सोने का मंगलसूत्र, 4 जोड़ी पायल, नाक की कील, बिछुआ और 5 साड़ियां निकली.

वहीं, अटैची में ही एक टेलीफोन नंबर भी प्राप्त हुआ. इसके चलते सूटकेस के मालिक से संपर्ककर उसे थाने बुलाया गया. फिर अटैची में रखे सामानों के बारे में पूछताछ कर मालिक को उसकी अटैची सौंप दी गई. बताया जाता है कि अटैची में रखे सामानों की कीमत लगभग 2 लाख रुपये थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details