उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: पुलिस ने बवालियों के पोस्टर जारी कर की ये अपील - caa

यूपी के वाराणसी में बीते दिनों CAA को लेकर हुए बवाल में संलिप्त लोगों की फोटो पुलिस पोस्टर के माध्यम से शहर भर में चिपका रही है. इसके साथ ही एक अपील भी पुलिस ने लोगों से की है कि यदि ये लोग कहीं भी दिखें तो तुरन्त सूचित करें.

etv bharat
पुलिस ने किए दंगाइयों के पोस्टर चस्पा

By

Published : Dec 24, 2019, 4:33 PM IST

वाराणसी: नागरिक संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हुआ. कई स्थानों पर इन प्रदर्शनों में हिंसा भी हुई. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 19 दिसंबर को भेलूपुर थाना अंतर्गत बजरडीहा क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में हाथों में तख्ती लेकर युवाओं ने सीएए और एनआरसी का विरोध किया. पुलिस के बार-बार समझाने के बाद भी उग्र प्रदर्शनकारी नहीं माने. पुलिस को लाठीचार्ज कर बवालियों को खदेड़ना पड़ा.

जानकारी देते एसपी सिटी.

पुलिस ने दंगाइयों के पोस्टरकिएचस्पा

  • जिला प्रशासन किसी भी स्तर पर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर मुमकिन कदम उठा रहा है.
  • इसी क्रम में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई क्षेत्रों में पोस्टर चस्पा किए हैं.
  • इन पोस्टरों में उन उपद्रवियों के चित्र हैं, जो शहर में हिंसा फैलाने के लिए जिम्मेदार हैं.
  • इन लोगों ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पथराव भी किया था.
  • पोस्टरों में पुलिस अधीक्षक से लेकर चौकी इंचार्ज तक के नंबर हैं.
  • पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि यह व्यक्ति पूरे बनारस में किसी को भी दिखते हैं तो तत्काल सूचित करें.
  • एसपी सिटी दिनेश सिंह ने कहा है कि किसी भी दंगाई को पुलिस नहीं छोड़ेगी.

19 और 20 दिसंबर को शहर की शांति व्यवस्था बिगाड़ने का दंगाइयों द्वारा प्रयास किया गया. बजरडीहा में विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया. कुछ लोगों को हमने गिरफ्तार कर लिया है. कुछ लोगों को चिह्नित भी किया जा चुका है. बाकी कुछ लोगों के पोस्टर जारी कर हर सार्वजनिक स्थान पर चस्पा किए गए हैं, जिससे इनकी जल्दी से जल्दी पहचान हो सके. शहर का माहौल खराब करने वालों को पुलिस किसी भी हाल में नहीं छोड़ेगी.
-दिनेश सिंह, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details