उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एनडी तिवारी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, जानिए पूरा माजरा - सुनियोजित तरीके से एनडी तिवारी की हत्या

वाराणसी में पुलिस ने बहुचर्तित एनडी तिवारी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. एसपी ग्रामीण ने इस प्रकरण के बारे में बताया कि अभियुक्तगणों द्वारा वर्चस्व स्थापित करने, रंजिश और विवादित प्रॉपर्टियों में कुख्यात 2 लाख के इनामी अपराधी मनीष सिंह उर्फ सोनू के सहयोग से हत्या करा दी गई थी.

एनडी तिवारी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
एनडी तिवारी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : Aug 24, 2021, 6:39 PM IST

वाराणसी:भगवान शिव की नगरी काशी में 5 अप्रैल 2021 को वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरहुआ ग्राम में शूलंटकेश्वर मंदिर मार्ग पर नारायण दत्त तिवारी उर्फ एनडी तिवारी की गोली मारकर सनसनी खेज हत्या कर दी गई थी. जिसके संबंध में उनके भाई डीपी तिवारी की तहरीर के आधार पर हो रोहनिया थाने में नामजद व अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था.इस मामले में क्राइम ब्रांच और रोहनिया थाने की संयुक्त टीम द्वारा धरातलीय अभिसूचना व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस टीम ने जांच शुरू की. पुलिस के मुताबिक, एनडी तिवारी पूर्व में पत्रकार थे और वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे. जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त करने में स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर और अन्य लोगों के निगाह में आ गए थे. जिसके कारण लोग उससे अंदरूनी रंजिश रखने लगे थे. इसी के चलते उनकी हत्या कर दी गई.

5 अप्रैल 2021 को हुई थी हत्या
रंजिश के कारण रामशंकर सिंह, देवेंद्र नारायण सिंह,आयुष शर्मा और राजन सिंह ने मिलकर विवादित प्रॉपर्टी को खरीदने एवं क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए दो लाख के इनामी अपराधी मनीष सिंह उर्फ सोनू के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा. जिसके बाद सुनियोजित तरीके से एनडी तिवारी की 5 अप्रैल को शूलंटकेश्वर महादेव मंदिर से आते समय रात्रि करीब 10:15 बजे हत्या कर दी.

एनडी तिवारी की हत्या का खुलासा.
2 लाख का इनामी अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
एसपी ग्रामीण ने इस प्रकरण के बारे में बताया कि अभियुक्तगणों द्वारा वर्चस्व स्थापित करने, रंजिश और विवादित प्रॉपर्टियों में कुख्यात 2 लाख के इनामी अपराधी मनीष सिंह उर्फ सोनू के सहयोग से हत्या करा दी गई थी. हत्याकांड का सफल अनावरण करते हुए एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने हत्या की साजिश रचने वाले अभियुक्तों को मीडिया के सामने पेश किया. गिरफ्तार होने वाले अभियुक्त राजेंद्र उर्फ राजन आयुष उर्फ आशु व देवेंद्र नारायण सिंह उर्फ मुन्ना है, लेकिन अभी भी मुख्य अभियुक्त 2 लाख का इनामी अपराधी मनीष सिंह उर्फ सोनू पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इस मामले में अभियुक्त हेमंत सिंह उर्फ कुंडल व रमाशंकर सिंह उर्फ रिंकू भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. आपको बता दें कि इस हत्याकांड मामले में पूर्व में भी तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से हत्या में प्रयुक्त 0.9 एमएम पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक रिपीटर 12 बोर ,20 जिंदा कारतूस 12 बोर व एक स्कार्पियो गाड़ी व तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details