उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: दोहरे हत्याकांड का खुलासा, भाई ने ही की थी भाभी और भाई की हत्या - brother shot his brother and sister in law

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 21 सिंतबर को जमीनी विवाद में एक भाई ने अपने भाई और भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी, जिसमें पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया

By

Published : Sep 27, 2019, 4:46 PM IST

वाराणसी:21 सितंबर को तड़के सुबह चेतगंज थाना क्षेत्र के सराय गोवर्धन में जमीनी विवाद के चक्कर में महिला और पुरुष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी. पुलिस ने जब स्थानीय लोगों से इसके बारे में जानकारी हासिल की तो पता चला कि जमीन के विवाद में एक भाई ने अपने भाई और भाभी को गोली मार दी थी.

पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया

इसे भी पढ़े:-गला रेत कर युवक की निर्मम हत्या, इलाके में फैली सनसनी

दरअसल, हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार चल रहे थे. इसके बाद पुलिस चार टीमें गठित करके आरोपियों की खोजबीन में लगा थी. मुखबिर द्वारा मिली सूचना के बाद जब पुलिस ने विभिन्न जगहों पर दबिश डाली तो पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि दोहरे हत्याकांड में मामले में अभी दो लोग फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है. जल्द ही हत्या में शामिल सारे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details