वाराणसी : बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते वाराणसी में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. इसी क्रम में जिले में पुलिस कमिश्नर ए.सतीश गणेश के पेशकर संजय श्रीवास्तव का बुधवार को एक निजी अस्पताल में कोरोना से निधन हो गया.
पिछले दस दिनों से उनका इलाज एक निजी अस्पताल के कोविड वार्ड में चल रहा था. दो दिन पहले पूरी तरह स्वस्थ्य होने की सूचना के बाद अचानक उनकी मृत्यु का समाचार आने से पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ गई.
यह भी पढ़ें:बीजेपी सभासद ने कोविड अस्पताल खोलने की मांग को लेकर दिया धरना
मृदुभाषी स्वभाव के लिए जाने जाते थे संजय श्रीवास्तव
पुलिस कमिश्नर के पेशकर संजय श्रीवास्तव अपने मृदुभाषी स्वभाव के लिए डिपार्टमेंट, आमजन और मीडिया में काफी लोकप्रिय थे. वो किसी भी जानकारी का हमेशा सहज तरीके से जवाब देते थे. संजय श्रीवास्तव का इस तरह जाना पुलिस डिपार्टमेंट के लिए बहुत बड़ी हानि है. उनके निधन की सूचना जैसे ही लोगों को मिली, लोग सकते में आ गए.