वाराणसी : गंगा नदी में पिछले दिनों हुई दुखद घटना के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया. गंगा में नाव पर सवार होकर दशाश्वमेध थाना प्रभारी और अन्य अधिकारियों ने नाव चालकों को कड़े निर्देश दिए. अधिकारियों ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों को लाइफ जैकेट का इस्तेमाल करने का निवेदन किया. अधिकारियों ने आगे कहा कि नाव चालक बचाव के सभी उपकरण पहनकर ही गंगा में नाव संचालन करें.
पुलिस ने क्षमता से अधिक नाव पर सवारियों को बैठाने को लेकर भी मना किया. पुलिस की एक्टिविटी को देखकर नाविकों ने भी लाइफ जैकेट खुद और अपने ग्राहकों को पहनाना शुरू कर दिया है. गौरतलब कि 23 मई को दोपहर के समय गंगा में नाव पलटने से 6 लोग डूब गए थे. इसमें से 2 लोगों को बचा लिया गया. इस दौरान 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई थी. इसी घटना के वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट हरकत में आ गया है. पुलिस ने बताया कि अब सभी घाटों पर एनडीआरफ निगरानी रखेगा.