वाराणसी: पुलिस आयुक्त (CP) ए सतीश गणेश ने वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई के आदेश दे दिए है. सभी सातों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. ये सभी पुलिसकर्मी लंका और सिगरा थाना के साथ ही पुलिस लाइन में तैनात हैं.
पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश के अनुसार 6 कांस्टेबल और 1 हेड कांस्टेबल के खिलाफ शिकायत मिली थी कि ये सभी लंबे समय से बिना वैध कारण बताए गैरहाजिर चल रहे हैं. इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं. फिलहाल सभी को निलंबित करते हुए प्रारंभिक जांच बिठा दी गई है.