उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ने सात पुलिस कर्मियों को किया निलंबित...ये रही वजह - Police News

पुलि‍स आयुक्त ने वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात 7 पुलि‍सकर्मि‍यों को निलंबित कर दि‍या है. सभी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं.

ईटीवी भारत
वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ने सात पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

By

Published : Feb 16, 2022, 12:35 PM IST

Updated : Feb 16, 2022, 12:40 PM IST

वाराणसी: पुलि‍स आयुक्त (CP) ए सतीश गणेश ने वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात 7 पुलि‍सकर्मि‍यों के खि‍लाफ जांच कर कार्रवाई के आदेश दे दिए है. सभी सातों पुलि‍सकर्मि‍यों को निलंबित कर दि‍या गया है. ये सभी पुलि‍सकर्मी लंका और सि‍गरा थाना के साथ ही पुलि‍स लाइन में तैनात हैं.

पुलि‍स आयुक्त ए सतीश गणेश के अनुसार 6 कांस्‍टेबल और 1 हेड कांस्‍टेबल के खि‍लाफ शि‍कायत मि‍ली थी कि‍ ये सभी लंबे समय से बि‍ना वैध कारण बताए गैरहाजि‍र चल रहे हैं. इन पुलि‍सकर्मि‍यों के खि‍लाफ वि‍भागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं. फि‍लहाल सभी को निलंबित करते हुए प्रारंभि‍क जांच बि‍ठा दी गई है.

ये भी पढ़ेंः पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने संत रविदास के दर पर टेका मत्था, राहुल-प्रियंका भी पहुंचेंगे रविदास धाम

लंका थाने में तैनात हेड कांस्‍टेबल हरि‍कांत सिंह, सि‍गरा थाने में तैनात कांस्‍टेबल नि‍तेश कुमार, एलआईयू में तैनात कांस्‍टेबल प्रदीप कुमार, पुलि‍स लाइन में तैनात कांस्‍टेबल सत्‍येन्‍द्र कुमार, अजय सिंह, प्रवीण कुमार खरवार और वि‍शाल वर्मा को निलंबित करने के साथ ही इनके खि‍लाफ वि‍भागीय जांच के आदेश दिए गए है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 16, 2022, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details