वाराणसी: पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश (varanasi police commissioner a satish Ganesh) वाराणसी कमिश्नरेट की कानून व्यवस्था और पुलिस की मुस्तैदी को जांचने व परखने के लिए सादे कपड़े और चप्पल पहनकर शहर भ्रमण पर निकले. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने आम आदमी की तरह शहर के कई इलाकों में पैदल भ्रमण कर आम नागरिकों से संवाद भी किया. वहीं, इस दौरान उन्हें कई जगह पुलिस की मुस्तैदी में लापरवाही मिली. इससे यह माना जा सकता है कि पुलिसकर्मियों द्वारा की गई इन सभी लापरवाहियों को देख पुलिस कमिश्नर अगले क्राइम मीटिंग में मातहतों की पेंच भी कस सकते हैं.
वहीं, वायरल हुए वीडियो और फोटो में पुलिस कमिश्नर शहर में लाल कुर्ता, जीन्स और चप्पल पहने नजर आ रहे है. फोटो में पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश स्ट्रीट वेंडर्स से बातचीत कर कुछ जानकारी ले रहे हैं. इसके बाद वह चुपचाप वहां से आगे बढ़ते हैं और एक दूसरे स्ट्रीट वेंडर के पास जाते हैं और उससे भी कुछ पूछते हैं. हालांकि फीडबैक बहुत ठीक नहीं रहा, हाल के दिनों में अतिक्रमण हटाए जाने के पुलिस के अभियान को पब्लिक ने काफी सराहा. ऑटो और ई-रिक्शा की मनमानी भी पुलिस आयुक्त को दिखी.