वाराणसी:पुलिस कमिश्नरेट की न्यायिक प्रणाली शुरू होते ही न्यायिक अधिकारियों का पुलिस अधिकारियों को चार्ज मिलना शुरू हो गया है. वहीं, इसी क्रम में पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने 3 एसीपी को मजिस्ट्रियल पावर दिए हैं. ये तीनों एसीपी वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के कोर्ट में बैठेंगे और कमिश्नरेट से संबंधित न्यायिक कार्यों की सुनवाई करेंगे.
वहीं, पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने एसीपी भास्कर वर्मा, एसीपी अमित श्रीवास्तव एवं एसीपी रत्नेश्वर सिंह को यह जिम्मेदारी दी है. इन अधिकारियों को न्याय अधिकार दिया गया हैं.