उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने संकट मोचन मंदिर के महंत के घर के सामने की बैरिकेडिंग, जानिए क्या है मामला - Mahants of Sankat Mochan Temple

वाराणसी में सकंट मोचन मंदिर के महंत के(Mahants of Sankat Mochan Temple) घर के बाहर प्रशासन ने बैरिकेडिंग की है. इसका मंदिर के महंत ने सोशल मीडिया पर विरोध किया है.

etv bharat
वाराणसी

By

Published : Sep 1, 2022, 4:18 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 6:12 PM IST

वाराणसी:धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में कर लोलार्क छठ(Kar Lolark Chhath) मनाया जाता है. काशी की भदैनी क्षेत्र में स्थित लोलार्क कुंड में स्नान(bathing in lolark pool) करने के लिए वाराणसी सहित पूरे भारत से लोग आते हैं. गुरुवार को लगभग एक लाख से अधिक लोग इस कुंड में स्नान करेंगे. गंगा में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए कुंड का भी जलस्तर बढ़ा हुआ है. जिसकी वजह से वाराणसी जिला प्रशासन ने लोलार्क कुंड में स्नान के लिए पूरी तैयारी कर ली है और कुंड के जाने- वाले सभी रास्तों की बैरिकेडिंग कर दी है.

मंदिर के सभी रास्तों की गई बैरिकेटिंग
लोलार्क छठ के दिन काशी के लोलार्क कुंड में स्नान करने से लोगों को संतान की प्रप्ति होती है. मान्यता है कि अगर पति-पत्नी एक साथ कुंड में स्नान करते हैं तो संतान की प्रप्ति होती है. जो भी दंपत्ति श्रद्धा भाव से इस कुंड में स्नान करता है, उसकी गोद भर जाती है. इसी मान्यता के साथ कई लोग अपनी सूनी गोद को भरने के लिए लोलार्क कुंड में स्नान करने आते हैं.श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसलिए प्रशासन ने जगह-जगह कुंड के रास्ते की बैरिकेडिंग की है.
रास्ते में की गई बैरिकेटिंग

बैरिकेडिंग का हाल यह है कि प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विश्वमभर नाथ मिश्र(Mahants of Sankat Mochan Temple) के घर के सामने भी पुलिस प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर दी है. इसका विरोध प्रोफेसर विश्वमभर नाथ मिश्र ने सोशल मीडिया के माध्यम से किया है. वाराणसी पुलिस कमिश्नर पर सवाल उठाते हुए प्रोफेसर ने कहा है कि अब 2 दिनों तक घर में बंद रहना होगा. यह ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. पूरे मामले पर ईटीवी भारत को मोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विश्वमभर नाथ मिश्र ने बताया कि इस पर प्रत्यक्ष का प्रमाण क्या देना है. आप घर के बाहर बैरिकेडिंग देख सकते हैं. मुझे तो पुलिस की व्यवस्था समझ में नहीं आती है. बनारस में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ.

प्रोफेसर विश्वमभर नाथ मिश्र का पोस्ट

दर्शन सुलभ बनाने के लिए बैरिकेडिंग:सूर्यषष्ठी पर संतान प्राप्ति के लिए लाखों श्रद्धालु दूर-दूर से वाराणसी के लोलार्क कुंड में स्नान करने पहुंचते हैं. इस बार 2 सितंबर को मनाए जान वाले इस पर्व के लिए 1 सितंबर भोर से ही श्रद्धालु कतारबद्ध हो गए हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स के साथ ही साथ मंदिर तक पहुंचने के लिए बैरिकेडिंग और मुकम्मल व्यवस्था की गई है. इन व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने और सुरक्षा के प्रबंध को परखने सीपी ए सतीश गणेश ने अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह व डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम के साथ स्थल का दौरा किया.

प्रोफेसर विश्वमभर नाथ मिश्र का पोस्ट

वहीं पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि आज भदैनी / अस्सी स्थित लोलारकेश्वर महादेव मंदिर एवं कुंड का निरीक्षण किया गया. सूर्य षष्ठी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दृष्टिगत सुरक्षा के प्रबंधों की समीक्षा मौके पर जाकर की गई. वहीं, उन्होंने बताया कि बैरिकेडिंग की व्यवस्था को मजबूत बनाने एवं भीड़ नियंत्रण के लिए होल्डिंग एरिया बनाने के निर्देश दिए गए है. भ्रमण के दौरान Addl CP, DCP काशी जोन एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें:दो साल बाद काशी के संकट मोचन मंदिर में आयोजित होगा संगीत समारोह, जानें कब से होगा आयोजन

Last Updated : Sep 1, 2022, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details