वाराणसी:पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने गुरुवार को व्यापारियों से वार्ता कर प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की. पुलिस कमिश्नर ने महानगर उद्योग व्यापार समिति अध्यक्ष प्रेम मिश्रा, अखिल भारतीय व्यापार मण्डल अध्यक्ष राकेश जैन प्रथम, काशी व्यापार प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष राकेश जैन, काशी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत बग्गा और वाराणसी सर्राफा एसोशिएशन अध्यक्ष राकेश वर्मा से बात की.
पुलिस कमिश्नर ने व्यापारियों से की बात
वार्ता के दौरान पुलिस कमिश्नर ने व्यापारी संघ के अध्यक्षों से अपील की कि कोविड-19 के इस संक्रमण के दौर में सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारी अपनी-अपनी टीम के साथ सामने आएं. साथ ही सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को कुछ समय के लिए बंद करने के लिएआपस में विचार-विमर्श करें, जिससे कोविड महामारी के संक्रमण की चेन को तोड़ने में सहायता मिले.