वाराणसी: जिले में एक वायरल वीडियो में एक दरोगा को देखा जा सकता है कि वह किस तरीके से ऑटो चालक की पिटाई कर रहा है. कभी बाल खींच रहा है तो कभी थप्पड़ मार रहा है. यह वायरल वीडियो लगभग दो-तीन दिनों से सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा था. जब इसकी भनक आला अधिकारियों को मिली तो उन्होंने तुरंत तत्परता दिखाते हुए आरोपी दारोगा को और सिपाही को निलंबित कर दिया है.
वाराणसी: ऑटो चालक की पिटाई करने वाले दारोगा और सिपाही निलंबित - वाराणसी में ऑटो चालक की पिटाई
जिले में बीते दिनों पुलिस के दारोगा और सिपाही ने ऑटो चालक की पिटाई कर दी, जिसका वायरल वीडियो जब आला अधिकारियों तक पहुंचा, तो वीडियो का संज्ञान लेते हुए पिटाई कर रहे दारोगा और सिपाही को तुरंत निलंबित कर दिया गया.
ऑटो चालक की पिटाई करने वाले दरोगा और सिपाही निलंबित.
क्या है पूरा मामला
- कुछ दिन पहले एक वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ था.
- वीडियो में एक दारोगा को रिक्शा चालक की बुरी तरह से पिटाई करते हुए देखा जा सकता था.
- कुछ का कहना है कि ऑटो चालक की गलती है, तो वहीं कुछ का मानना है कि जिस तरीके से दारोगा ने पिटाई की है वह सरासर गलत है.
वीडियो को देखते ही तुरंत एक्शन लिया गया है. पिटाई करते हुए दारोगा ओम नारायण शुक्ला और साथी सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. आगे जांच की जाएगी, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई भी की जाएगी.
-आनंद कुलकर्णी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, वाराणसी