उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी पुलिस ने रेप के आरोपी ट्यूशन मास्टर को किया गिरफ्तार - वाराणसी में रेप

वाराणसी की लोहता थाने की पुलिस ने रेप के आरोपी ट्यूशन मास्टर को ग्राम चुरामनपुर से गिरफ्तार किया है. 10 अगस्त को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

Etv Bharat
रेप आरोपी ट्यूशन मास्टर गिरफ्तार

By

Published : Aug 18, 2022, 11:04 PM IST

वाराणसी: लोहता थाने क्षेत्र में रेप के आरोपी चुरामनपुर गांव निवासी ट्यूशन मास्टर रवि विश्वकर्मा को लोहता थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ट्यूशन मास्टर के खिलाफ बीते 10 अगस्त को लोहता थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.

रवि विश्वकर्मा अपने गांव की ही छात्रा (10) को बीते दो साल से ट्यूशन पढ़ाता था. छात्रा के पिता के अनुसार, बीती 9 अगस्त को वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ खरीदारी करने के लिए राजातालाब गया हुआ था. उसी दौरान रवि उनकी बेटी को ट्यूशन पढ़ाने के लिए घर आया. घर में उसकी बेटी को अकेला देख कर रवि ने उसके साथ गलत हरकत की. इस बीच वह घर वापस लौटे. उन्हें देखते ही रवि वहां से भाग निकला. रवि के जाने के बाद उनकी बेटी ने उन्हें आपबीती सुनाई, जिसे सुनकर वह सन्न रह गए. इसके बाद उन्होंने पुलिस थाने में तहरीर दी और कार्रवाई करने की मांग की.

यह भी पढ़ें:पॉस्को कोर्ट ने रेप के आरोपी को सुनाई उम्र कैद की सजा

लोहता थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना लोहता पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त रवि को मुखबिर की सूचना पर ग्राम चुरामनपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. वही आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details