वाराणसी:मंगलवार को पुलिस को दो बड़ी सफलताएं हाथ लगी है. लगातार बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने व्यापक अभियान चलाया. इस अभियान में पुलिस ने लूट और चैन स्नैचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया.
वाराणसी: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरों से लाखों को माल बरामद - लूट के अभियुक्त गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस ने व्यापक अभियान चलाते हुए लूटपाट की दो घटनाओं में बड़ी सफलता हासिल की है. भेलूपुर थाना क्षेत्र पुलिस ने जहां दो ज्वेलरी चोरों को गिरफ्तार कर लाखों का माल बरामद किया है.
पुलिस को मिली बड़ी सफलता.
8 लाख के गहने बरामद
- भेलूपुर थाना क्षेत्र की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
- पुलिस ने ज्वेलरी चोर गिरफ्तार किया.
- इस मामले में पुलिस दो अभियुक्तों को बंगाल से हिरासत में ले आई है.
- इन दोनों के पास से पुलिस ने चोरी की हुई लाखों की ज्वेलरी भी बरामद कर ली है.
5 शातिर चोरों को भी किया गिरफ्तार
- इन सभी चोरों से कब्जे से पुलिस ने करीब तीन तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं.
- इसके अलावा इनके पास से 13 हजार 450 रुपये भी बरामद किए हैं.
- इतना ही नहीं पुलिस ने इन चोरों के कब्जे से 36 मोबाइल बरामद किए हैं.
- पुलिस का कहना है कि ये पांचों अभ्युक्त मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे.