वाराणसीः जिले की लोहता पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के फरार अभियुक्त जहरुद्दीन को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त काफी दिनों से पुलिस की पकड़ से दूर था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इसे रोहनिया तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है.
वाराणसीः पॉक्सो एक्ट के अभियुक्त को लोहता पुलिस ने किया गिरफ्तार - लोहता पुलिस
यूपी के वाराणसी जिले में पॉक्सो एक्ट सहित विभन्न मुकदमों में फरार चल रहे अभियुक्त को लोहता पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं लोहता थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह के अनुसार, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.
लोहता थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर लोहता थाने में मुकदमा संख्या 239/2020 धारा- 354 क, 504 आईपीसी व 7/8 पॉक्सो एक्ट में दर्ज था. वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही अभियुक्त फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त जहरुद्दीन महमूदपुर लोहता वाराणसी का रहने वाला है. थाना प्रभारी ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर लोहता थाने में कई मुकदमा पंजीकृत है.