उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः पॉक्सो एक्ट के अभियुक्त को लोहता पुलिस ने किया गिरफ्तार - लोहता पुलिस

यूपी के वाराणसी जिले में पॉक्सो एक्ट सहित विभन्न मुकदमों में फरार चल रहे अभियुक्त को लोहता पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं लोहता थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह के अनुसार, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Oct 11, 2020, 6:46 AM IST

वाराणसीः जिले की लोहता पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के फरार अभियुक्त जहरुद्दीन को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त काफी दिनों से पुलिस की पकड़ से दूर था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इसे रोहनिया तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है.

लोहता थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर लोहता थाने में मुकदमा संख्या 239/2020 धारा- 354 क, 504 आईपीसी व 7/8 पॉक्सो एक्ट में दर्ज था. वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही अभियुक्त फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त जहरुद्दीन महमूदपुर लोहता वाराणसी का रहने वाला है. थाना प्रभारी ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर लोहता थाने में कई मुकदमा पंजीकृत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details