उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी पुलिस ने 25 हजार इनामी हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार

भेलूपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम रविवार को 25 हजार के इनामी बदमाश धर दबोचा है. इस दौरान पुलिस ने उनके पास से दो कारतूस और तमंचा बरामद किया है. फिलहाल भेलूपुर पुलिस बदमाश के खिलाफ पंजीकृत मुकदमे के संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है.

etv bharat
25 हजार इनामी बदमाश

By

Published : Mar 13, 2022, 9:27 PM IST

वाराणसी:भेलूपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने रविवार को 25 हजार के इनामी बदमाश शेरु खान को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शेरु खान, गैंग न. डी 22 का सक्रिय सदस्य है और दशाश्वमेध थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. पुलिस ने उसके पास से तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किया है.

वहीं इस संबंध में डीसीपी काशी जोन रामसेवक गौतम ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी- रामनगर थानाध्यक्ष अश्वनी पांडेय अपनी टीम के साथ बजरडीहा क्षेत्र की ओर गए हुए थे.उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी बदमाश शेरू खान कुसुम पैलेस के पीछे स्थित मैदान में मौजूद है.सूचना पर क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी पांडेय ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर शेरु को गिरफ्तार कर लिया.तलाशी लेने पर शेरु के पास से पुलिस को तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है. शेरू के खिलाफ भेलूपुर, लंका, मंडुआडीह, लक्सा और दशाश्वमेध थाने में मिलाकर एक दर्जन से भी ज़्यादा मुकदमे दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें:दिल्ली जा रहे सीएम योगी का लोगों ने हिंडन एयर बेस पर किया स्वागत

वहीं उन्होंने बताया कि शेरू खान गैंग नं0 डी 22 का सक्रिय सदस्य है.इस गैंग के लीडर विनोद भारती है. जिसको 31 अगस्त 2021 जन्माष्टमी को पुलिस मुठभेड़ में थाना भेलूपुर जल संस्थान के पास से गिरफ्तार किया गया था. जिसमें शेरू खान पुत्र चुन्ने खाँ ,मौके से फरार हो गया था.जिस पर 25 हज़ार रुपये का पुरुस्कार घोषित किया गया था.वहीं यह अभियुक्त थाना दशाश्वमेध का हिस्ट्रीशीटर नं0 69 ए है.वहीं अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत मुकदमें के सम्बन्ध में भेलूपुर पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।


ABOUT THE AUTHOR

...view details