उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रसाद में विषाक्त पदार्थ मिलाकर दुकानदार को दिया, खाने के बाद परिवार के 7 लोगों की हालत गंभीर - poisonous mixed in sweets prasad

वाराणसी में एक युवक ने प्रसाद बताकर एक चाय वाले दुकानदार को मिठाई में विषाक्त पदार्थ मिलाकर दे दिया. खाने से चाय वाले के परिवार में 7 लोगों की हालत गंभीर हो गई. जिन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में रेफर किया गया है.

डीसीपी आरएस गौतम और एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय
डीसीपी आरएस गौतम और एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय

By

Published : May 26, 2023, 5:01 PM IST

Updated : May 26, 2023, 5:35 PM IST

वाराणसी: जैतपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की शाम एक व्यक्ति ने प्रसाद में विषाक्त पदार्थ मिलाकर एक चाय वाले दुकानदार को दे दिया. प्रसाद खाने से चाय वाले के परिवार में 7 लोगों की हालत गंभीर हो गई. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती लोगों से मिलने पहुंचे पुलिस के अधिकारी.

जैतपुरा थाना क्षेत्र में जमालुद्दीनपुरा में बबलू राजभर की चाय की दुकान है. गुरुवार की शाम नौशाद नाम का एक युवक बबलू राजभर की दुकान पर मिठाई लेकर पहुंचा. नौशाद ने प्रसाद बताकर बबलू राजभर को मिठाई पकड़ा दी. बबलू ने उस मिठाई को अपने परिवार वालों को बांट दी. लेकिन बबलू ने प्रसाद नहीं खाया. प्रसाद खाते ही परिवार के लोगों की हालत गंभीर हो गई. हालत बिगड़ती देख बबलू ने परिवार के लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.


बबलू राजभर ने बताया कि प्रसाद खाने से उसकी मां गायत्री देवी (60), पत्नी ममता (36), रेखा (25), अमन (12), पायल (9), शिवा (10) और राधिका (6) की हालत बिगड़ गई, जिन्हें कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने सभी को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंच गई. बबलू ने जैतपुरा थाने में नौशाद के खिलाफ लिखित तहरीर दी है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया. इसके साथ ही काशी डीसीपी आरएस गौतम और एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय भी लोगों का हाल जानने बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंच गए.

डीसीपी काशी जोन रामसेवक गौतम ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी नौशाद को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी


यह भी पढ़ें- वाराणसी पुलिस ने तीन साइबर ठग दिल्ली से किए गिरफ्तार, इनकम टैक्स बचाने के नाम कर करते थे धोखाधड़ी

Last Updated : May 26, 2023, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details