वाराणसीःजनपद के विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट शैलेंद्र सिंह की अदालत ने कक्षा 4 की छात्रा से रेप और धमकाने के मामले में शिक्षामित्र को दोषी ठहराया है. शिक्षामित्र कैंट निवासी को 10 वर्ष की कठोर कैद और 24 हजार रुपये जुर्माने की सजा से दंडित किया गया है. अदालत ने जुर्माने के 24 हजार रुपये में से आधी धनराशि पीड़िता को बतौर क्षतिपूर्ति देने का आदेश दिया है.
विशेष लोक अभियोजक संदीप कुमार जायसवाल के अनुसार मुकदमे के वादी की 12 वर्षीय बेटी नदेसर स्थित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 4 में पढ़ती थी. जहां शिक्षामित्र कुनाल सागर उसका शारीरिक शोषण करता और किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देता था. आरोप यह भी था कि शिक्षामित्र बच्ची को नशीला पदार्थ खिलाकर बच्ची का शारीरिक और मानसिक शोषण करता रहा.
यह भी पढ़ें-सुनील बंसल बनाए गए बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री, धर्मपाल बने यूपी के संगठन मंत्री