उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग छात्रा से रेप के दोषी शिक्षामित्र को 10 साल की सजा - Varanasi raping a minor girl

वाराणसी पॉक्सो कोर्ट ने एक नाबालिग छात्रा से रेप के दोषी को 10 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही कोर्ट ने 24 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

etv bharat
कक्षा 4 की छात्रा से रेप करने वाले आरोपी शिक्षामित्र को 10 साल की सजा

By

Published : Aug 10, 2022, 9:53 PM IST

वाराणसीःजनपद के विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट शैलेंद्र सिंह की अदालत ने कक्षा 4 की छात्रा से रेप और धमकाने के मामले में शिक्षामित्र को दोषी ठहराया है. शिक्षामित्र कैंट निवासी को 10 वर्ष की कठोर कैद और 24 हजार रुपये जुर्माने की सजा से दंडित किया गया है. अदालत ने जुर्माने के 24 हजार रुपये में से आधी धनराशि पीड़िता को बतौर क्षतिपूर्ति देने का आदेश दिया है.

विशेष लोक अभियोजक संदीप कुमार जायसवाल के अनुसार मुकदमे के वादी की 12 वर्षीय बेटी नदेसर स्थित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 4 में पढ़ती थी. जहां शिक्षामित्र कुनाल सागर उसका शारीरिक शोषण करता और किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देता था. आरोप यह भी था कि शिक्षामित्र बच्ची को नशीला पदार्थ खिलाकर बच्ची का शारीरिक और मानसिक शोषण करता रहा.


यह भी पढ़ें-सुनील बंसल बनाए गए बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री, धर्मपाल बने यूपी के संगठन मंत्री

किसी तरह से छात्रा ने हिम्मत जुटाकर परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर कैंट थाने गए तो 12 अप्रैल 2014 को आरोपी शिक्षामित्र के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया था. अदालत ने पीड़िता समेत 8 गवाहों के बयान और पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आरोपी शिक्षामित्र को दोषी पाकर सजा सुनाई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details