वाराणसी :महिलाओं की सुरक्षा को पुख्ता करने और उनकी अधिक से अधिक मदद करने के लिए योगी सरकार ने वाराणसी में एक प्रोजेक्ट शुरू करने का मन बना लिया है. कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि सरकार ने क़रीब 50 करोड़ की लागत से सेफ सिटी प्रोजेक्ट तैयार किया है. इसके तहत शहर में कही भी डार्क जोन नहीं रहेगा. अंधेरे इलाको को चिन्हित किया गया है. इन क्षेत्रों में रात में पर्याप्त प्रकाश रहेगा. 84 घाटों के साथ, प्रमुख चिन्हित जगहों पर 160 कैमरे लगेंगे. हर घाट पर दो कैमरों की नजर रहेगी.
बताया कि शहर पहले से ही 2200 कैमरों की निगाहों में है. सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत स्कूल और भीड़ वाली जगहों पर 60 पिंक बूथ स्थापित होगा. हर एक बूथ पर दो महिला कर्मचारी की तैनाती होगी. बूथ में वर्क स्टेशन के साथ ही रहने की भी व्यवस्था रहेगी. बूथ में सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे. शहर में केवल महिलाओं के लिए 50 अत्याधुनिक पिंक टॉयलेट का निर्माण भी होगा. ये ऐसी जग़ह बनेंगे जहां महिलाओं का आवागमन अधिक होता है.
सेफ सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत शहर में पिंक वैन का भी प्रावधान किया गया है. महिला पुलिस कर्मचारियों के साथ जीपीएस सिस्टम लगी 15 पिंक वैन तैनात रहेंगी. महिलाओं के किसी भी मुसीबत या समस्या में पड़ने पर एक काल पर मदद पहुंचेगी. गलियों के शहर वाराणसी में सुगमता से सभी जग़ह मदद पहुंचाने के लिए पिंक स्कूटर की भी व्यवस्था होगी. महिला पुलिस की तैनाती के साथ, हर थाने पर दो पिंक स्कूटर रहेगा. सभी सिटी ट्रांसपोर्ट इलेक्ट्रिक बसों में पैनिक बटन लगे रहेंगे. एक बस में चार पैनिक बटन रहेगा जिसे महिलाएं किसी भी मुसीबत में दबाकर मदद की गुहार लगा सकतीं हैं.