वाराणसी :काशी के सेवापुरी रोहनिया-राजा तालाब रानी बाजार में शनिवार को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से प्रिया गृह उद्योग विकास और शिक्षा प्रसार समिति वाराणसी के संस्था की सचिव रीता जायसवाल के देखरेख में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जदयू के जिलाध्यक्ष आनंद गुप्ता रहे.
सड़क सुरक्षा अभियान: नियमों का पालन करने के लिए दिलाई गई शपथ - यातायात नियम का पालन
वाराणसी में लोगों को जागरुक करने के लिए सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई.
संस्था की सचिव रीता जायसवाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान उपस्थित लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए दो पहिया वाहन पर हेलमेट तथा फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई. इस दौरान यातायात के नियमों को विस्तार से समझाते हुए लोगों को जागरूक किया गया.
इस अवसर पर संस्था के लोगों ने कहा कि यातायात के नियमों का सही ढंग से पालन करने पर ही सड़क दुर्घटना से बचा जा सकता है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष मुकुंद लाल गुप्ता, सचिव रीता जायसवाल, कोषाध्यक्ष हेमंत जायसवाल, राज्य सुप्रीमो मोहित श्रीवास्तव, राजेंद्र प्रसाद बिंद, अशोक वर्मा, अभिषेक जायसवाल, ममता भारद्वाज, रामाश्रय राय इत्यादि लोग उपस्थित रहे.