वाराणसी: प्रदेश के एडीजी अभियोजन आशुतोष पांडेय गुरुवार को वाराणसी में थे. उन्होंने बताया कि बीते छह महीने में अदालत में प्रभावी पैरवी करके वाराणसी परिक्षेत्र के 4 जिलों में पॉक्सो एक्ट के 164 अभियुक्तों को सजा कराई गई. इनमें 28 अभियुक्तों को उम्रकैद, 52 अभियुक्तों को 10 वर्ष या इससे अधिक की सजा और 84 अभियुक्तों को 10 वर्ष की कम सजा से दंडित कराया गया. इसमें वाराणसी जिला सबसे पहले स्थान पर रहा. यहां 65 मुकदमे के 90 अभियुक्तों को सजा कराई गई. वहीं, गाजीपुर जिले में 31, चंदौली जिले में 26 और जौनपुर जिले में 17 अभियुक्तों को अदालत से सजा दिलाई गई.
एडीजी अभियोजन आशुतोष पांडेय ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र में बीते छह माह में महिलाओं के साथ रेप और अन्य गंभीर किस्म के अपराध करने वाले 291 अभियुक्तों को सजा दिलाई गई. इनमें से 49 अभियुक्तों को उम्रकैद, 45 अभियुक्तों को 10 वर्ष या इससे अधिक सजा और 197 अभियुक्तों को 10 वर्ष से कम की सजा दिलाई गयी. इस क्रम में वाराणसी में 122, गाजीपुर में 95, जौनपुर में 50 और चंदौली में 24 अभियुक्तों को अदालत से दंडित कराया गया है.