वाराणसी :शहर के व्यवस्ततम नई सड़क चौराहे के पास एक सप्ताह से पाइप लाइन में लीकेज की समस्या थी. सड़क पर पानी बहने से लाेगाें काे काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा था. स्थानीय लाेगाें ने कई बार इसकी शिकायत की. इसके बावजूद सुनवाई नहीं हाे रही थी. इससे नाराज पूर्व पार्षद ने साेमवार काे सड़क पर पानी से भरे गड्ढे में लेटकर विराेध जताया था. अधिकारियाें तक ये मामला पहुंचने के बाद देर रात में ही पाइप लाइन की मरम्मत करा दी गई. वहीं दूसरी ओर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस मामले पर ट्वीट पर व्यवस्था पर कटाक्ष किया है.
पूर्व पार्षद हाजी शाहिद अली खां मुन्ना ने बताया कि 31 जनवरी काे पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी. इससे लगातार पानी बह रहा था. इसको लेकर कई बार शिकायत की गई. इसके बावजूद जल संस्थान के कर्मचारियों ने लीकेज ठीक नहीं किया. सड़क पर जलभराव हाे गया था. स्कूली बच्चे, नमाजी आदि काफी परेशान हाे रहे थे. इस समस्या के कारण व्यापार भी प्रभावित हो रहा था. व्यापारियों व दुकानदारों के साथ ही ग्राहकों को भी परेशानी हाे रही थी. जल संस्थान के कर्मियों व ठेकेदार की लापरवाही पर लाेगाें में नाराजगी थी.