वाराणसी : बारिश ने वाराणसी नगर निगम के विकास के सारे दावों की पोल खोल दी है. सड़कें पानी से लबालब भरी हुई हैं. गाड़ियां तैरती हुई निकल रही हैं. घरों के अंदर तक पानी घुस गया है. इसके अलावा बारिश के चलते ही वाराणसी के अधिकतर इलाकों की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. इसके चलते वाराणसी के लोगों का बुरा हाल है. ऐसे हालात पर अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि काशी को क्योटो बनाने चले थे, लेकिन वेनिस बना दिया.
उत्तर प्रदेश में हुई तीन दिन की बारिश ने वाराणसी नगर निगम के करोड़ों के विकास के दावों की पोल खोलकर रख दी है. यहां पर सड़कों पर, गलियों में भीषण जलभराव है. नाले नालियां चोक होने से सड़क का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. कई इलाकों में लोग दिन रात घरों का पानी उलीचते नजर आ रहे हैं. सिगरा, पांडेयपुर, नई सड़क, मंडुवाडीह, लंका, सारनाथ और गोदौलिया में जलभराव से लोग बेहाल हैं. बिजली गुल होने से पीने के पानी भी नसीब नहीं हो रहा है. वहीं जलभराव के चलते लोगों का घरों-दुकानों से निकलना मुश्किल हो गया है. व्यापारी अपनी दुकानों तक नहीं जा पा रहे हैं.