उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Jul 30, 2019, 10:56 PM IST

ETV Bharat / state

वाराणसी: तीन तलाक बिल पास होने पर मुस्लिम महिलाओं में खुशी की लहर

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में तीन तलाक बिल को राज्यसभा में मंजूरी मिलने के बाद मुस्लिम महिलाओं में खुशी की लहर है. मुस्लिम महिलाओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और पीएम मोदी को बधाई दी.

तीन तलाक बिल पास होने पर मुस्लिम महिलाओं में खुशी की लहर.

वाराणसी:राज्यसभा में तीन तलाक बिल को मंजूरी मिलने के बाद आज मोदी सरकार की बड़ी जीत मानी जा रही है. इस बिल को मंजूरी मिलने के बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि मुस्लिम महिलाएं इस जंजीर से जकड़ी प्रथा से आजाद होंगी. मुस्लिम महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार भी कम होंगे. जिसे लेकर मुस्लिम महिलाओं में खुशी है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में महिलाओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.

तीन तलाक बिल पास होने पर मुस्लिम महिलाओं में खुशी की लहर.

राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास होने पर मुस्लिम महिलाओं में खुशी

  • जिले में राज्यसभा में तीन तलाक बिल के पास होने के बाद मुस्लिम महिलाओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.
  • मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि पीएम मोदी ने वह कर दिखाया जो अब तक किसी ने नहीं किया था.
  • इस वजह से पूरा मुस्लिम समाज उनको धन्यवाद देता है.
  • मुस्लिम महिलाएं इस उपलब्धि के लिए मोदी सरकार को धन्यवाद दे रही हैं.
  • उनका कहना है कि हम घुट-घुट कर जीते थे, लेकिन कर भी क्या सकते थे.
  • अब मोदी सरकार ने हमारे हाथों में ताकत दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details