वाराणसी: सीएम योगी एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं. 11:50 पर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचकर यूनिवर्सल हेल्थ डे कवरेज डे कार्यक्रम में शामिल हुए. 1:15 पर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे. 1:45 पर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रबुद्धजन जन सम्मेलन में शामिल होंगे. इसके बाद 4:50 पर लखनऊ के लिए रवाना होंगे.
नगर निकाय चुनाव(municipal elections) को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कसना शुरू कर दिया है. आज इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) वाराणसी में पहली रैली को संबोधित करने जा रहे हैं. डॉक्टर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में प्रबुद्ध जन सम्मेलन(Prabudh Jan Sammelan) के नाम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 2:00 बजे इस चुनावी रैली का शंखनाद करेंगे. साथ ही केंद्रीय सूचना प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर दोपहर तीन बजे वाराणसी आएंगे. वे आईआईटी बीएचयू में टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का करेंगे शुभारंभ और शाम को काशी तमिल संगमम में हिस्सा लेंगे.
भारतीय जनता पार्टी सीएम योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) की रैली को सफल बनाने के लिए जी जान से जुटी हुई है. भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव रैली की पूरी जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं. महेश श्रीवास्तव का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रबुद्ध जन सम्मेलन को सफल बनाने के लिए वाराणसी महानगर, वाराणसी जिला और वाराणसी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को लगाया गया है और इस प्रबुद्ध जन सम्मेलन(Prabudh Jan Sammelan ) में शहरी क्षेत्र समेत जो नए ग्रामीण क्षेत्र शामिल हुए हैं. उन इलाकों से लोगों की भारी भीड़ दोपहर 12:00 बजे तक यहां पहुंच जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस रैली के जरिए नगर निकाय चुनाव की तैयारियों का भी शंखनाद करेंगे.
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) आज रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से 86.28 लाख रुपये से अधिक के ग्रामीण विकास कार्यों की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री जिन चार परियोजनाओं की सौगात देंगे, उनमें 17 लाख 46 हजार से बर्थराकला गांव में बहुउद्देश्यी भवन और 27 लाख से तीन गावों में प्लास्टिक मैनेजमेंट यूनिट, इसके अलावा 24 लाख 36 हजार रुपये से छह गांवों में अंत्येष्टि स्थल का शिलान्यास, साथ ही दो गांवों में 17.46 लाख रुपये से बहुउद्देशीय पंचायत भवनों का लोकार्पण करेंगे. छात्रों को लैपटॉप के साथ ही करीब आधा दर्जन लाभार्थियों को आवास के प्रमाणपत्र सौंपेंगे.
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सीएम 4 लोगों को उनके घर की चाबी, सीएम बाल सेवा योजना व स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 6 लोगों को लैपटॉप, एमएसएमई की तरफ एलडीएम में ओम विला एक्सपोर्ट एवं होटल टूरिज्म को 27 करोड़ का चेक, कुमार उद्योग विकास प्राइवेट लिमिटेड को 32 करोड़ का चेक, महिला हेल्प ग्रुप व अन्य योजना में चेक वितरण किया जाएगा. साथ ही ग्रामीण खेल प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत स्पोर्ट्स किट वितरण, गंगा दूत और नशा मुक्ति उन्मूलन कार्यक्रम में प्रमाण पत्र दिया जाएगा.