वाराणसीःनगर निगम वाराणसी ने गृहस्वामियों से कर वसूलने के लिए कमर कस ली है. इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है. इसके मुताबिक बड़े बकायेदारों को डिमांड नोटिस भेजा जायेगा. जबकि छोटे गृहस्वामियों को नगर निगम प्रशासन ने थोड़ी राहत दी है. हालांकि प्रशासन डिमांड नोटिस इनको भी जारी करेगा, लेकिन 30 नवंबर तक कर जमा करने पर इनको 10 फीसदी की छूट भी मिलेगी.
वाराणसी नगर निगम डिमांड नोटिस भेज वसूलेगा कर - गृहकर वसूलेगा निगम
वाराणसी में गृहकर वसूली के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है. इसके तहत नगर निगम प्रशासन बड़े बकायेदारों को डिमांड नोटिस भेजेगी और छोटे गृहस्वामियों को 30 नवंबर तक कर जमा करने की राहत के साथ 10 फीसदी की छूट भी देगी.
लंबे समय से लोगों ने नहीं जमा किया है गृहकर
शहर में लंबे समय से लोगों ने अपने घर का टैक्स नहीं जमा किया है. इसको लेकर नगर निगम प्रशासन अब सख्ती के मूड में है. प्रशासन ने बकायेदारों को डिमांड नोटिस भेजने की कार्य योजना बनाई है. हालांकि छोटे बकायेदारों को डिमांड नोटिस के बाद भी कर जमा करने के लिए 30 नवंबर तक की राहत दी गयी है. इसके लिए 10 फीसदी की उनको छूट भी दी जायेगी.
GIS सर्वे में 75 हजार बड़े बकाएदार मिले
पिछले दिनों वाराणसी नगर निगम प्रशासन की ओर से कराये गये जीआईएस सर्वे में शहर के कई बड़े गृहकर बकाएदारों का पता चला था. इस सर्वे में करीब 75 हजार ऐसे भवन स्वामियों की जानकारी नगर निगम प्रशासन को मिली थी, जो लंबे समय से गृहकर जमा नहीं कर रहे थे. नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी ने बताया है कि बकायेदारों से कर वसूलने की कार्ययोजना बना ली गई है. उन्हें नगर निगम अधिनियम के तहत 15 दिन बाद डिमांड नोटिस भेजा जाएगा.